Prem Chopra Health Update: बॉलीवुड अभिनेता प्रेम चोपड़ा की हालत स्थिर, डॉक्टरों की रिपोर्ट आई सामने

Prem Chopra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज विलेन प्रेम चोपड़ा हाल ही में लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति स्थिर बताई है. उम्र और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उन्हें निगरानी में रखा गया है.

By Pushpanjali | November 11, 2025 11:23 AM

Prem Chopra Health Update: बॉलीवुड के पुराने सितारे और हिंदी सिनेमा के जाने-माने विलेन प्रेम चोपड़ा हाल ही में अस्पताल में भर्ती हुए. मुंबई के लीलावती अस्पताल में उन्हें परिवार के डॉक्टरों की देखरेख में भर्ती कराया गया. हालांकि, उनके परिवार ने फैंस को भरोसा दिलाया है कि चिंता की कोई बात नहीं है.

अभिनेता के दामाद विकास भल्ला ने इंडिया टुडे को बताया कि यह भर्ती पूरी तरह से सावधानी के तौर पर की गई थी, क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ स्वास्थ्य की निगरानी जरूरी हो जाती है. उन्होंने कहा, “यह सब उम्र से संबंधित है और एक नियमित प्रक्रिया है. फिक्र की कोई बात नहीं है.” बताया गया है कि अभिनेता अगले दो-तीन दिनों में डिस्चार्ज हो सकते हैं.

डॉक्टरों ने दी स्थिति की जानकारी

IANS की रिपोर्ट के अनुसार, प्रेम चोपड़ा हृदय से जुड़ी समस्या और वायरल एवं फेफड़ों के संक्रमण की वजह से अस्पताल में थे. उनके इलाज में शामिल डॉ. जलिल पार्कर ने बताया कि अभिनेता को दो दिन पहले लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वे आईसीयू में नहीं बल्कि सामान्य वार्ड में हैं.

डॉ. पार्कर ने स्पष्ट किया कि उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में रिकवरी थोड़ा समय लेती है, लेकिन अभिनेता की स्थिति स्थिर है और इलाज के बाद उन्हें जल्द छुट्टी मिलने की संभावना है.

छह दशक से अधिक का फिल्मी सफर

प्रेम चोपड़ा ने 1960 के दशक में शिमला से मुंबई आकर हिंदी सिनेमा में करियर की शुरुआत की. उन्होंने ‘वो कौन थी?’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘उपकार’, और ‘दो रास्ते’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाई. इसके अलावा उनकी लोकप्रिय फिल्मों में ‘निशान’, ‘दोस्ती’, ‘क्रांति’, ‘बेताब’, ‘लूट’, और ‘एजेंट विनोद’ शामिल हैं. वह हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित विलेन में से एक माने जाते हैं और छह दशक से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. फैंस अब उनके स्वस्थ होने और जल्द अस्पताल से घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Dharmendra First Wife: धर्मेंद्र के जीवन की पहली साथी, कौन हैं प्रकाश कौर? जिनका जिक्र कम होता है