Prem Chopra Discharged: सीने में दर्द और सांस की तकलीफ के बाद प्रेम चोपड़ा को अस्पताल से मिली छुट्टी, जानें अब कैसी है तबियत
Prem Chopra Discharged: 90 वर्षीय दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा को सीने में जकड़न और सांस लेने में दिक्कत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब इलाज के बाद उनकी हालत सुधरी और उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
Prem Chopra Discharged: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद, एक और बड़े कलाकार प्रेम चोपड़ा की सेहत को लेकर भी चिंता बढ़ गई थी. डॉक्टर जलील पार्कर के अनुसार, प्रेम चोपड़ा को 8 नवंबर (शनिवार) को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अब रविवार को उनकी हालत स्थिर होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
घर पर आराम कर रहे हैं प्रेम चोपड़ा
90 वर्षीय प्रेम चोपड़ा की उम्र को देखते हुए बीते कुछ दिन उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया था. परिवार ने कहा कि इलाज का अच्छा असर हुआ और अब वह घर पर आराम कर रहे हैं.
इस खबर को जानने के बाद, फैंस राहत महसूस कर रहे हैं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
क्यों हुए थे अस्पताल में एडमिट?
डॉक्टर जलील पार्कर ने एक बयान में कहा था, “प्रेम चोपड़ा जी को दो दिन पहले उनके पारिवारिक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन गोखले की देखरेख में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें हृदय संबंधी समस्या भी है और उन्हें वायरल और फेफड़ों में इन्फेक्शन भी हो गया है, जिसके लिए मैं भी उसी टीम में उपचार कर रहा हूं. वह आईसीयू में नहीं हैं, बल्कि कमरों और वार्डों में हैं और उनकी हालत गंभीर नहीं है.”
उन्होंने आगे बताया, “उन्हें उम्र संबंधी समस्याएं हैं और इसीलिए एक बुज़ुर्ग व्यक्ति को ठीक होने में समय लगता है. वह 92 वर्ष के हैं, इसलिए उन्हें अगले 2-3 दिनों में छुट्टी मिल जानी चाहिए. उनकी हालत स्थिर है.”
हिंदी सिनेमा के मशहूर खलनायक
प्रेम चोपड़ा हिंदी सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध और यादगार खलनायकों में से एक हैं. 40 से ज्यादा वर्षों के करियर में उन्होंने प्रेम नगर, उपकार, बॉबी जैसी फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएं निभाकर अपनी खास पहचान बनाई.
बॉबी फिल्म में उनका प्रसिद्ध डायलॉग “प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा”, आज भी बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक डायलॉग्स में गिना जाता है. हालांकि, पर्दे पर वह खतरनाक खलनायक की छवि पेश करते थे, लेकिन असल जिंदगी में उन्हें जानने वाले उन्हें बेहद शांत, मजाकिया और विनम्र बताते हैं.
