पंकज त्रिपाठी की को-स्टार ने बाथटब में दिखाया कातिलाना अंदाज, डीप नेक ड्रेस में देखकर फैंस का चढ़ा पारा

एक्ट्रेस सुरवीन चावला बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत है. ये हम नहीं, बल्कि उनकी तसवीरें कह रही है. सुरवीन ने बाथटब में फोटोशूट कराया था, जिसमें वह बेहद हसनी लगी थी. आइए आपको उनकी फोटोज दिखाते हैं.

By Divya Keshri | November 30, 2025 2:18 PM

एक्ट्रेस सुरवीन चावला हाल ही में वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर में नजर आई थी. सीरीज में उनके किरदार का नाम ‘अंजू नागपाल’ था. सुरवीन ने इसमें ऐसी पत्नी का रोल निभाया था जो अपने पति को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव रहती है. शो में उन्होंने पंकज त्रिपाठी, रोशनी सलूजा, शिवानी माथुर, श्वेता बासु, बरखा सिंह, आशा नेगी के साथ काम किया हैं. सुरवीन काफी ग्लैमरस और खूबसूरत है. इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद खूबसूरत तसवीरें अक्सर वायरल होती रहती है. आइए आपको उनकी कुछ बेहद हसीन फोटोज दिखाते हैं.

बाथटब में लेटकर सुरवीन चावला ने कराया फोटोशूट

सुरवीन चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की थी. तसवीर में वह होटल के बाथटब में लेटकर फोटोशूट कराते दिखी. उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है. बाथटब में लेटकर एक्ट्रेस कैमरे को देखकर पोज दे रही है. इस डीप नेक ड्रेस में वह काफी गॉर्जियस लग रही है.

सुरवीन चावला की ये अदा

सुरवीन चावला की इस तसवीर पर यूजर्स की नजरें टिक जाएगी. ब्लैक और पिंक कलर के आइटफिट में वह कैमरे को देखकर कातिलाना पोज दे रही है. इस ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रहा है और गले में एक स्टाइलिश चेन पहनी हुई है.

वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर में दिखी थी सुरवीन चावला

सुरवीन चावला फिलहाल वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर को लेकर चर्चा में थी. इसका डायरेक्शन रोहन सिप्पी ने किया है. सीरीज को दर्शक जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. ये एक कोर्टरूम ड्रामा है और इसके तीन सीजन अभी तक आ चुके हैं. तीनों सीजन जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है. पहला सीजन साल 2008 में आया था और दूसरी सीजन मेकर्स ने साल 2019 में रिलीज किया था.

यह भी पढ़ेंLaughter Chefs 3 में एंट्री पर अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, कृष्णा अभिषेक ने कहा- हम अपनी भौजी के साथ क्रिसमस मनाने जा रहे