Jolly LLB 3: कानपूर या मेरठ? सामने आया फैसला, जानें अरशद वारसी-अक्षय कुमार की कोर्टरूम ड्रामा का ट्रेलर कहां होगा लॉन्च

Jolly LLB 3 Trailer: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर मेरठ में लॉन्च होगा. मेकर्स ने सोशल मीडिया वीडियो के जरिए किया खुलासा. जानें फिल्म की रिलीज डेट और पूरी डिटेल.

By Sheetal Choubey | September 3, 2025 2:16 PM

Jolly LLB 3 Trailer: अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है. इसको लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. हाल ही में मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया था, जिसमें यह सवाल उठाया गया कि फिल्म का ट्रेलर कहां लॉन्च किया जाएगा—मेरठ में या कानपुर में? इस बहस ने फैंस के बीच चर्चा और भी तेज कर दी थी. ऐसे में फैसले का इंतजार कर रहे दर्शक, अब राहत की सांस ले सकते हैं क्योंकि लोकेशन डिसाइड हो चूका है. आइए बताते हैं सबकुछ.

क्या था पूरा मामला?

मेकर्स की तरफ से कुछ दिनों पहले जारी किए गए वीडियो में अक्षय कुमार कानपुर के स्वादिष्ट व्यंजनों का जिक्र करते हुए कहते हैं कि अगर ठक्कू के लड्डू, बदनाम कुल्फी, लुच्ची सब्जी, सुल्तानी दाल, मट्ठा, चाट और इमरती का स्वाद चखना है तो ट्रेलर लॉन्च कानपुर में ही होना चाहिए. इस पर अरशद वारसी मेरठ का समर्थन करते हैं और कहते हैं कि ट्रेलर वहीं लॉन्च होना चाहिए.बहस बढ़ती है तो सौरभ शुक्ला, जो फिल्म में जज की भूमिका निभा रहे हैं, मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि अगर उन्होंने दोनों को और सुना तो हथौड़े का गलत इस्तेमाल कर बैठेंगे. इसके बाद फैसला दर्शकों पर छोड़ दिया गया था कि वे चुनें कि ट्रेलर कहां लॉन्च होना चाहिए.

कहां लॉन्च होगा ट्रेलर?

Jolly llb 3: कानपूर या मेरठ? सामने आया फैसला, जानें अरशद वारसी-अक्षय कुमार की कोर्टरूम ड्रामा का ट्रेलर कहां होगा लॉन्च 2

इस पूरे सस्पेंस का अब खुलासा हो गया है. मेकर्स ने एक नया वीडियो जारी किया है, जिसके कवर पेज पर साफ लिखा है, “मेरठ की अपील जोरदार, जॉली त्यागी तैयार.” यानी अब तय हो चुका है कि ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर मेरठ में लॉन्च होगा. इससे फिल्म की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है और दर्शक बेसब्री से इस इवेंट का इंतजार कर रहे हैं.

फिल्म के बारे में…

‘जॉली एलएलबी 3’ सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी है और यह इस फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त है. इससे पहले आई दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं. इस बार फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म को 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंBaaghi 4 Advance Booking: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, पहले दिन छाप डाले करोड़ों