November OTT Release: ठंड के साथ नवंबर में बढ़ेगा एंटरटेनमेंट का तापमान, महारानी 4 से जॉली एलएलबी 3 तक ओटीटी पर मचने वाला है हंगामा

November OTT Release: नवंबर का महीना ओटीटी दर्शकों के लिए जबरदस्त होने वाला है क्योंकि इस बार एंटरटेनमेंट की बौछार होने जा रही है. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और सोनी लिव जैसे प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को थ्रिलर, ड्रामा, एक्शन और इमोशन का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.

November OTT Release: नवंबर का महीना ओटीटी दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है. दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म आपके लिए ढेर सारी नई वेब सीरीज और फिल्मों की झोली लेकर आ रहे हैं. एक तरफ थ्रिलर और सस्पेंस से भरे शोज हैं, तो दूसरी तरफ कॉमेडी और एक्शन से लबालब फिल्में हैं. यानी नवंबर में एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं होने वाली. तो चलिए जानते हैं इस महीने रिलीज होने वाली सबसे पॉपुलर फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट देखते है.

बारामूला (Netflix)

  • रिलीज डेट – 7 नवंबर 2025

अगर आपको थ्रिलर और सस्पेंस पसंद है तो ‘बारामूला’ आपके लिए परफेक्ट सीरीज साबित हो सकती है. बर्फ से ढके खूबसूरत कश्मीर के बारामूला शहर में सेट ये कहानी एक छोटे बच्चे के रहस्यमय ढंग से गायब होने से शुरू होती है. मामला जितना सरल दिखता है, उतना ही डरावना बनता चला जाता है. डीएसपी रिदवान सैय्यद जब केस की जांच शुरू करते हैं तो उन्हें न सिर्फ गांव की अजीब घटनाओं से बल्कि अपने अतीत से भी जूझना पड़ता है. 

महारानी सीजन 4 (SonyLIV)

  • रिलीज डेट – 7 नवंबर 2025

हुमा कुरैशी एक बार फिर अपने दमदार किरदार रानी भारती के साथ लौट रही हैं. जहां पिछले सीजन में उन्होंने राज्य की राजनीति में अपना जलवा दिखाया था, वहीं इस बार वो राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने वाली हैं. लेकिन इस बार उनके सामने देश का प्रधानमंत्री है. सत्ता की कुर्सी, साजिश और रणनीति इस बार “महारानी 4” में सबकुछ डबल लेवल पर होने वाला है. 

दिल्ली क्राइम सीजन 3 (Netflix)

  • रिलीज डेट – 13 नवंबर 2025

शेफाली शाह एक बार फिर डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी बनकर लौट रही हैं. ‘दिल्ली क्राइम’ के पहले दो सीजन ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी और अब तीसरे सीजन में कहानी और भी इंटेंस होने वाली है. इस बार वर्तिका एक बड़े मानव तस्करी रैकेट से भिड़ेंगी. 

जॉली एलएलबी 3 (Netflix / Disney+ Hotstar)

  • रिलीज डेट – 14 नवंबर 2025

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी फिर से कोर्टरूम में धमाल मचाने आ रही है. ‘जॉली एलएलबी 3’ में कॉमेडी, इमोशन और सच्चाई की लड़ाई सबकुछ भरपूर है. अगर आपने सिनेमाघरों में इसे मिस कर दिया था, तो अब आप इसे घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं. 

फैमिली मैन सीजन 3 (Amazon Prime Video)

  • रिलीज डेट – 21 नवंबर 2025

मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी बनाकर वापस आ गए हैं. इस बार ‘फैमिली मैन 3’ में उनका मिशन और भी खतरनाक है. एक तरफ परिवार की जिम्मेदारी, दूसरी तरफ देश के लिए जान दांव पर लगाने का कर्तव्य. जासूसी, एक्शन और इमोशन से भरा ये सीजन पिछले दोनों से कई गुना ज्यादा एक्साइटिंग होने वाला है.

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 (Netflix)

  • रिलीज डेट – 26 नवंबर 2025

दुनिया की सबसे पॉपुलर सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ भी इस नवंबर लौट रही है. फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि इसके आखिरी सीजन का पार्ट 1 रिलीज होने जा रहा है. हॉकिन्स की दुनिया में फिर से लौटने का वक्त आ गया है, जहां रहस्यों, मॉन्स्टर्स और इमोशनल ट्विस्ट्स और भी बड़ा होने वाला है.

ये भी पढ़ें: Mahhi Vij: जय भानुशाली संग तलाक के खबरों पर माही विज ने लगाया ब्रेक, झूठी कहानियां बनाने वालों को दी सख्त चेतावनी

ये भी पढ़ें: Thamma Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ ने मारी सेंचुरी, 9 दिनों में ही 100 करोड़ी क्लब में बनाई जगह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >