Nishaanchi OTT Release: अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ अब दोनों पार्ट्स के साथ ओटीटी पर रिलीज, जानें किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं
Nishaanchi OTT Release: अनुराग कश्यप की दो-भागों वाली फिल्म ‘निशानची’ अचानक दोनों भागों के साथ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. जानें स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, स्टोरी और प्लॉट डिटेल्स.
Nishaanchi OTT Release: अनुराग कश्यप ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए अपनी दो-भागों वाली क्राइम ड्रामा “निशानची” के दोनों भागों को एक साथ ओटीटी पर रिलीज कर दिया है. सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुए पहले पार्ट को 14 नवंबर से Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जाना था, लेकिन प्लेटफार्म ने बिना किसी अनाउंसमेंट के उसी दिन ‘निशानची 2’ भी रिलीज कर दिया, जिसके बाद दर्शकों के लिए यह एक डबल बोनस साबित हुआ. ऐसे में अब जानें स्ट्रीमिंग डिटेल्स, कहानी और प्लॉट.
निशानची के दोनों पार्ट्स किस प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं?
शुक्रवार को प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर निशानची के स्टार्स का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बब्लू, डबलू और रिंकू – गरीब गैंग की पूरी कहानी, नहीं देखोगे क्या? #निशानचीऑनप्राइम, अभी देखें.” इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस ने सवाल पूछना शुरू कर दिया कि पार्ट 2 कब आएगा? फिर जब उन्होंने प्राइम वीडियो पर “निशानची” सर्च किया, तो उन्हें दोनों पार्ट्स एक साथ उपलब्ध मिले. अब यह पता चलने के बाद फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है.
निशानची की कहानी
अनुराग कश्यप की “निशानची” 2006 के कानपुर की पृष्ठभूमि में ले जाती है. यह कहानी दो जुड़वां भाइयों बबलू और डबलू (ऐश्वर्य ठाकरे) के इर्द-गिर्द घूमती है. बबलू और उसकी दोस्त रिंकू (वेदिका पिंटो) बैंक डकैती की कोशिश करते हैं, लेकिन प्लान फेल हो जाता है. बबलू पुलिस के हाथ आ जाता है और उसे 10 साल की जेल हो जाती है. वहीं दूसरा भाई डबलू रिंकू के साथ समय रहते फरार हो जाता है.
अब बड़ा सवाल क्या बबलू एक कुख्यात गैंगस्टर बनता है? या वह अपने परिवार के साथ बेहतर जिंदगी की तलाश करता है? इन सवालों का जवाब जानने के लिए आपको “निशानची” के दोनों भाग देखने होंगे, जो अब ओटीटी पर उपलब्ध हैं.
