Oscars 2026: नीरज घायवान की Homebound ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट, अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ाया भारत का मान

Oscars 2026: नीरज घायवान की Homebound 98वें ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी के लिए शॉर्टलिस्ट हुई. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म अब ऑस्कर की अगले चरण के लिए चुनी गई 15 फिल्मों में शामिल है, जो नामांकन की दौड़ में आगे बढ़ेगी.

By Pushpanjali | December 17, 2025 4:39 PM

Oscars 2026: बॉलीवुड डायरेक्टर नीरज घायवान की दूसरी फिल्म Homebound ने 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. ऑस्कर की आधिकारिक घोषणा 16 दिसंबर, 2025 को हुई. यह फिल्म अब अगले राउंड के लिए ऑस्कर मेंबर्स की नजरों में जाएगी, जहां उन्हें शॉर्टलिस्ट की गई 15 फिल्मों को देखकर वोट देना होगा.

Homebound के बारे में

Homebound का प्रोड्यूस करण जौहर ने किया है और फिल्म में इशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, “मैं शब्दों में नहीं बता सकता कि Homebound की इस यात्रा पर मैं कितना गर्वित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. यह फिल्म हमारी फिल्मोग्राफी में एक बेहद खास मुकाम है. नीरज घायवान और पूरी टीम को प्यार और धन्यवाद. कान्स से लेकर ऑस्कर शॉर्टलिस्ट तक की यह यात्रा वाकई अविस्मरणीय रही.”

इस श्रेणी में Homebound के अलावा अन्य 15 अंतरराष्ट्रीय फिल्मों को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें अर्जेंटीना की Belén, ब्राजील की The Secret Agent, फ्रांस की It Was Just an Accident, जर्मनी की Sound of Falling, इराक की The President’s Cake, जापान की Kokuho, जॉर्डन की All That’s Left of You, नॉर्वे की Sentimental Value, फिलिस्तीन की Palestine 36, दक्षिण कोरिया की No Other Choice, स्पेन की Sirât, स्विट्जरलैंड की Late Shift, ताइवान की Left-Handed Girl और ट्यूनीशिया की The Voice of Hind Rajab शामिल हैं.

Homebound की कहानी

फिल्म Homebound का एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मार्टिन स्कॉर्सेसी हैं. कहानी दो बचपन के दोस्तों, शोएब (इशान खट्टर) और चंदन (विशाल जेठवा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पुलिस की नौकरी पाकर समाज में सम्मान और गरिमा हासिल करना चाहते हैं. लेकिन भारत की राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों में उनका सपना कई चुनौतियों से घिर जाता है. यह फिल्म पत्रकार बशारत पीर के न्यूयॉर्क टाइम्स के 2020 आर्टिकल Taking Amrit Home पर आधारित है.

पहली प्रीमियर Cannes Film Festival में

Homebound की पहली बार प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई थी. इसके बाद यह फिल्म 26 सितंबर, 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ हुई और दर्शकों और समीक्षकों दोनों से अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त की. अब ऑस्कर की शॉर्टलिस्टिंग ने इसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी पहचान दिलाई है, जिससे भारतीय सिनेमा की प्रतिभा को एक और मौका मिला है.

यह भी पढ़ें: रितेश देशमुख का बर्थडे हुआ और भी खास, जेनेलिया ने इंस्टाग्राम पर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट