Raid 2 के साथ HIT 3 के क्लैश पर इस साउथ सुपरस्टार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अजय देवगन सर के साथ…
अजय देवगन की फिल्म रेड 2 के साथ हिट 3, 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाला है. अब इस क्लैश पर साउथ सुपरस्टार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. नानी ने इसपर क्या कहा, आपको बताते हैं.
अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म रेड 2 का ट्रेलर जब जारी हुआ था, तब इसे दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया था. फिल्म में अजय एक ईमानदार आईआरएस अधिकारी के रोल में दिखे हैं. जबकि रितेश एक भ्रष्ट राजनेता के किरदार में नजर आए हैं. जबरदस्त एक्शन और ड्रामा से भरपूर ये फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई रेड की सीक्वल होगी. रेड 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर साउथ स्टार नानी की फिल्म हिट: द थर्ड केस (हिट 3) भी रिलीज हो रही है. नानी ने रेड 2 और हिट 3 के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर रिएक्ट किया.
रेड 2 के साथ हिट 3 के क्लैश पर नानी ने किया रिएक्ट
फिल्म हिट: द थर्ड केस के प्रमोशन में फिल्म के लीड एक्टर जोर-शोर से लगे हुए हैं. फिल्म का निर्देशन सैलेश कोलानू ने किया है और इसमें नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी नजर आएंगी. मीडिया से बातचीत में नानी से अजय देवगन की फिल्म रेड से क्लैश होने पर कहा, “बेशक, रेड 2 को प्राथमिकता दें. अजय देवगन सर के साथ प्रतिस्पर्धा जैसी कोई बात नहीं है. लेकिन अगर आपके पास समय है, तो सिनेमाघरों में हिट 3 भी जरूर देखें.” नानी की इस बात ने फैंस का दिल जीत लिया और उनके चाहने वाले उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
रेड 2 में अजय देवगन की पत्नी बनी हैं वाणी कपूर
अजय देवगन की रेड 2 में एक्टर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है. रेड के ट्रेलर में दिखाया गया था कि अमय इस बार एक राजनेता का पर्दाफाश करते दिखे. फिल्म में वाणी कपूर ने अजय की पत्नी का रोल निभाया है. ट्रेलर काफी धांसू था, जिसमें काले धन को खत्म करने का अमय कमिटमेंट लेते हैं. वहीं, साल 2018 में आई रेड की कहानी और इसकी कहानी साल 1981 में सेट की गई थी.
यहां पढ़ें- Jab We Met से बॉबी देओल को बाहर निकालने पर सालों बाद इम्तियाज अली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 5 साल तक मैंने…
