Naagzilla Movie: ‘नागजिला’ में दिखेगी नई जोड़ी का धमाल, इच्छाधारी नाग बन इस एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे कार्तिक आर्यन
Naagzilla Movie: कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘नागजिला’ इन दिनों चर्चा में है. हाल ही में शूटिंग शुरू होने के बाद अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने सान्या मल्होत्रा की जगह प्रतिभा रांटा को कास्ट करने का फैसला किया है.
Naagzilla Movie: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘नागजिला’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है और पूजा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिभा रांटा को फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट कास्ट किया जा सकता है.
सान्या मल्होत्रा की जगह लेंगी प्रतिभा रांटा?
पहले खबरें आ रही थी कि इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा नजर आने वाली हैं, लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक मेकर्स ने अपना फैसला बदल लिया है. बताया जा रहा है कि करण जौहर और डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा अब प्रतिभा रांटा को फिल्म की नई लीड एक्ट्रेस के तौर पर फाइनल करने की तैयारी में हैं. हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इंडस्ट्री में ये खबर तेजी से फैल चुकी है. मेकर्स का मानना है कि कार्तिक और प्रतिभा की जोड़ी पर्दे पर नई ताजगी लेकर आएगी.
स्क्रीन पर दिखेगी नई जोड़ी
प्रतिभा रांटा, टीवी और कुछ वेब प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं और धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही हैं. अगर सब कुछ तय रहा, तो पहली बार दर्शक कार्तिक और प्रतिभा को एक साथ रोमांटिक अंदाज में देखेंगे. बता दें, प्रतिभा रांटा के पास पहले से ही मैडॉक फिल्म्स की एक बड़ी फिल्म है, जिसकी शूटिंग 2026 की शुरुआत में होनी है. नागजिला फिल्म 14 अगस्त 2026 को नाग पंचमी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसे लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता है.
क्या है ‘नागजिला’ की कहानी?
फिल्म ‘नागजिला’ का नाम जितना रहस्यमय है, कहानी भी उतनी ही दिलचस्प बताई जा रही है. इसमें कार्तिक आर्यन एक इच्छाधारी नाग के किरदार में नजर आएंगे, जिसका नाम प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद है. ये किरदार एकदम नया और अनोखा है, जैसा बॉलीवुड ने पहले कभी नहीं देखा. करण जौहर इस फिल्म के जरिए नाग लोक की दुनिया को बड़े पर्दे पर शानदार विजुअल्स के साथ दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
