profilePicture

Mukul Dev Net Worth: मुकुल देव अपने पीछे छोड़ गए इतने करोड़ की संपत्ति, जानें नेटवर्थ

Mukul Dev Net Worth: एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्टर ने सलमान खान, अजय देवगन सहित कई बड़े स्टार्स संग काम किया था. उनके निधन की खबर जानते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. आपको उनके नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.

By Divya Keshri | May 25, 2025 8:58 AM
an image

Mukul Dev Net Worth: मुकुल देव के निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. ‘सन ऑफ सरदार’ और ‘आर…राजकुमार’ जैसी फिल्मों में उन्होंने यादगार किरदार निभाया था. एक्टर ने साल 1996 में टीवी शो मुमकिन से एक्टिंग में कदम रखा था. उसके बाद साल 1997 में फिल्म दस्तक से फिल्मी दुनिया में कदम रखा, जिसमें उनके साथ सुष्मिता सेन थी. उनके निधन की खबर से सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी काफी भावुक हो गए. इस बीच आपको उनके नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.

मुकुल देव की कुल संपत्ति

मुकुल देव ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले पायलट की ट्रेनिंग ली थी. हालांकि उनकी किस्मत उन्हें फिल्मी दुनिया में ले आई. मुकुल ने हंगामा, किला, मेरे दो अनमोल रतन, यमला पगला दीवाना, इत्तेफाक जैसी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने कहीं दिया जले कहीं जिया, कहानी घर घर की और प्यार जिंदगी है जैसे टीवी शोज में भी कम किया था. वह रियलिटी शो कभी कभी प्यार कभी कभी यार में भी नजर आए थे, जो एक डांस शो था. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ करीब 42 करोड़ रुपये थी.

मुकुल देव की पर्सनल लाइफ

मुकुल देव का जन्म दिल्ली में 30 नंवबर 1970 में हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पिता एक पुलिस कमिश्नर थे और उनका निधन साल 2019 में हुआ था. मुकुल के भाई का नाम राहुल देव है, जो एक मॉडल और एक्टर है. मुकुल की शादी शिल्पा देव से हुई थी, लेकिन ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली. दोनों ने साल 2005 में तलाक ले लिया था. कपल की एक बेटी है जिसका नाम सिया देव है. मुकुल ने साल 2022 में अपनी बेटी के जन्मदिन पर उसकी तसवीर शेयर कर उसे हैप्पी वर्थडे विश किया था.

यह भी पढ़ें Mukul Dev Death Reason: मुकुल देव की मौत की वजह पर करीबी दोस्त ने किया खुलासा, कहा- अकेलेपन से जूझ रहा था, खूब पीता था

Next Article

Exit mobile version