Movie Release in June: इन 6 फिल्मों से जून होगा ब्लॉकबस्टर, टिकट खिड़की पर मचेगा तूफान, थिएटर्स में लगेगा मेला
Movie Release in June: जून के महीने में कई जबरदस्त फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसका दर्शक इंतजार कर रहे हैं. लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5, कुबेरा, कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ शामिल हैं. आइए आपको उनकी रिलीज डेट के बारे में बताते हैं.
Movie Release in June: जून के महीने में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक कई धमाकेदार फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. एक्शन, ड्रामा, रोमांस और थ्रिल से भरपूर मूवीज दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगी. इस महीने वह मूवीज भी रिलीज हो रही है, जिसका फैंस इंतजार कर रहे थे. चलिए एक नजर डालते हैं जून में रिलीज होने इन 6 फिल्मों पर.
Housefull 5
हाउसफुल 5 में एक बहुत बड़ी स्टारकास्ट नजर आने वाली है. इसमें अक्षय कुमार के अलावा डिनो मोरिया, संजय दत्त, सोनम बाजवा, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडीज जैसे स्टार्स हैं. फिल्म 6 जून को रिलीज होगी.
Thug Life
मणिरत्नम की ओर से निर्देशित फिल्म ‘ठग लाइफ’ में कमल हासन, सिलंबरासन, तृषा कृष्णन नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर की है, जिसका रोल कमल ने निभाया है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा ने कैमियो रोल प्ले किया है. मूवी के दर्शक 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में देख सकते हैं.
Sitaare Zameen Par
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. फिल्म 20 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. मूवी में 10 नये चेहरे बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. इसमें जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी.
Kuberaa
शेखर कम्मुला की ओर से निर्देशित फिल्म कुबेरा में धनुष, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ लीड रोल में हैं. फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इसकी कहानी काफी दिलचस्प है.
Maa
काजोल की अपकमिंग फिल्म मां हिंदी, बंगाली, तमिल और तेलुगु रिलीज होने वाली है. फिल्म 27 जून को थिएटर्स में दस्तक देगी. ये एक पौराणिक हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है. इसमें रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा भी अहम किरदार में दिखेंगे.
Gyanvapi Files
ज्ञानवापी फाइल्स – ए टेलर मर्डर स्टोरी भी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म की कहानी उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल के मर्डर पर बेस्ड है. मूवी में विजय राज, प्रीति झंगियानी और मुश्ताक खान नजर आएंगे.
