Mirzapur The Film: ‘मुन्ना त्रिपाठी’ की वापसी से फिर मचेगा भौकाल, दिव्येंदु बोले- हम पूरी ताकत के साथ वापस आ रहे हैं

Mirzapur The Film में दिव्येंदु मुन्ना त्रिपाठी के किरदार में वापसी कर रहे हैं. एक्टर ने इसे अवास्तविक अनुभव बताया और फ्रेंचाइजी से जुड़ी उम्मीदों पर खुलकर बात की.

By Sheetal Choubey | January 7, 2026 2:15 PM

Mirzapur The Film को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती जा रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह है दिव्येंदु की अपने आइकॉनिक किरदार मुन्ना त्रिपाठी के रूप में वापसी. दिव्येंदु ने हाल ही में इस रोल में लौटने के एक्सपीरियंस को “अवास्तविक और लगभग दूसरी जिंदगी जैसा” बताया है. आइए बताते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा.

दिव्येंदु: “हम पूरी ताकत के साथ वापस आ रहे हैं”

हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में एक्टर कहते हैं, “वही लोग, वही दुनिया… सब कुछ अचानक वापस आ जाता है. ऐसा लगता है जैसे कुछ भी बदला नहीं है. एनर्जी अपने आप लौट आती है, क्योंकि हम पूरी ताकत के साथ वापस आ रहे हैं.”

हालांकि, इस एक्साइटमेंट के साथ उनके मन में हल्की घबराहट भी है. दिव्येंदु मानते हैं कि मिर्जापुर फ्रेंचाइजी से दर्शकों की उम्मीदें बेहद ऊंची हैं. उन्होंने कहा, “लोगों की इस फ्रेंचाइजी से बहुत अच्छी यादें जुड़ी हैं. बस यही डर रहता है कि क्या मैं वही जादू दोबारा दोहरा पाऊंगा या नहीं.”

एक ही इमेज में बंधना नहीं चाहते दिव्येंदु

दिव्येंदु साफ कहते हैं कि वह खुद को सिर्फ मुन्ना त्रिपाठी तक सीमित नहीं रखना चाहते. इसी वजह से वह अलग-अलग तरह के किरदार चुनते हैं ताकि एक ही इमेज में कैद न हो जाएं. 42 वर्षीय एक्टर अपने 14 साल के करियर की रफ्तार से खुश हैं, लेकिन मानते हैं कि इस सफर में ‘हां’ से ज्यादा ‘ना’ कहना सबसे मुश्किल रहा है.

उनका कहना है, “रोल चुनने में मैंने हमेशा सावधानी बरती है, लेकिन सिर्फ फिल्मों को ही नहीं, बल्कि पैसे और बड़े ईगो को भी ना कहना बहुत मुश्किल होता है.”

रोल चुनने का पैमाना क्या है?

अपने अप्रोच पर बात करते हुए दिव्येंदु बताते हैं कि किसी भी किरदार को चुनते वक्त वह सबसे पहले यह देखते हैं कि क्या वह रोल उन्हें चैलेंज करता है या नहीं. वह बोले, “मैं खुद को दोहराना नहीं चाहता. आखिरी बार मैं ‘साली मोहब्बत’ में नजर आया था और आगे भी कोशिश यही रहती है कि हर बार कुछ नया करूं.”

एक्टर ने आगे कहा, “जब मैं खुद को स्क्रीन पर देखूं, तो मुझे शर्मिंदगी महसूस नहीं होनी चाहिए. यही मेरे लिए सबसे जरूरी है.”

मिर्जापुर द फिल्म में मुन्ना त्रिपाठी की वापसी न सिर्फ फैंस के लिए एक बड़ा ट्रीट है, बल्कि दिव्येंदु के करियर का भी एक अहम मोड़ साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें- Ikkis: अगस्त्य नंदा की दमदार परफॉर्मेंस पर मामा अभिषेक बच्चन ने की खुलकर तारीफ, बोले- तुम्हारा विश्वास रंग लाया