Metro In Dino Box Office Collection Day 1: ब्लॉकबस्टर या फुस्स? ओपनिंग डे पर ‘मेट्रो इन दिनों’ ने की इतनी कमाई, जानकर हो जाएंगे हैरान
Metro In Dino Box Office Collection Day 1: फिल्म मेट्रो इन दिनों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था. फिल्म की स्टारकास्ट ने मूवी के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी. हालांकि लोगों की तारीफ तो फिल्म को मिल रही, लेकिन कलेक्शन इतना शानदार नहीं है.
Metro In Dino Box Office Collection Day 1: फिल्म मेट्रो इन दिनों आज रिलीज हो गई है और एक्स पर मूवी के रिव्यूज आने लगे हैं. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा ने अहम किरदार निभाया हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है. मूवी की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर से होगी, जो थिएटर्स में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आइए आपको मेट्रो इन दिनों के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
मेट्रो इन दिनों पहले दिन कितनी कमाई करेगी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेट्रो इन दिनों अपने शरुआती वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन तभी करेगी, जब इसे अच्छे रिव्यू और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलेगा. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के अनुसार, फिल्म ने करीब 20,000 टिकट बेचे है. इसका मतलब है कि प्री-सेल्स में अपने शुरुआती दिन के लिए 50-60 लाख रुपये का कलेक्शन करेगी, जो बेहद कम है. डे 1 और वीकेंड परफॉर्मेंस बहुत हद तक वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगा. जबकि sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओपनिंग डे पर अभी तक मूवी ने 0.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
लाइफ इन एक मेट्रो ने कितना कलेक्शन किया था
फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट रोहित जायसवाल ने बताया कि फिल्म मेट्रो इन दिनों की ओपनिंग बहुत कम होगी और करीब 2-3 करोड़ रुपये कमा सकती है. कुछ अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ओपनिंग डे पर 5 करोड़ की कमाई कर सकती है. साल 2007 में रिलीज हुई लाइफ इन एक मेट्रो ने पहले दिन 85 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था. इस लिहाज से तो मेट्रो इन दिनों की पहले दिन की कमाई लाइफ इन ए मेट्रो से ज्यादा है.
