Mastiii 4 Teaser: चार गुना एक्स्ट्रा दोस्ती, कॉमेडी और शैतानी के साथ लौटी ‘मस्ती 4’, रितेश-आफताब-विवेक की फिल्म का जारी हुआ रोमांचक टीजर

Mastiii 4 Teaser: रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'मस्ती' का चौथा पार्ट 21 नवंबर को रिलीज होगा. अब फिल्म का टीजर सामने आ गया, जिसे देखकर फैन्स ने मजेदार रिएक्शन दिया है.

By Sheetal Choubey | September 23, 2025 2:53 PM

Mastiii 4 Teaser: ‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी के फैंस का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है. मंगलवार को मेकर्स ने मस्ती 4 का टीजर रिलीज कर दिया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. मेकर्स ने इस बार फैंस को चार गुना शैतानी, दोस्ती और कॉमेडी पेश करने का वादा किया है. ऐसे में अगर आप भी फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं, तो आइए आपको पूरी डिटेल देते हैं.

मस्ती 4 के टीजर में क्या खास?

टीजर की शुरुआत पहली तीन फिल्मों की झलकियों से होती है और फिर ‘मस्ती 4’ की एंट्री होती है. आफताब शिवदासानी का किरदार हमेशा की तरह नया आइडिया लेकर आता है. जिसके बाद विवेक ओबेरॉय उन्हें चेतावनी देते हैं कि जब-जब ऐसा हुआ है, कोई बड़ा कांड जरूर हुआ है. फिर रितेश देशमुख, विवेक और आफताब फिर से अपने अंदाज में लड़कियों के पीछे भागते दिख रहे हैं.

आफताब टीजर में कहते भी हैं, “पार्ट 1, 2 और 3 को भूल जाओ, अब होगी मस्ती 4.”

फैन्स का रिएक्शन

टीजर पर फैन्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. जहां एक यूजर ने लिखा, “आ गए मस्तीखोरों.” वहीं, दूसरे ने कहा, “कपिल शर्मा कहां है?” जबकि, कई लोगों ने इसे विवेक ओबेरॉय का शानदार कमबैक बताया.

कब रिलीज होगी फिल्म?

टीजर में मेकर्स ने यह साफ कर दिया कि ‘मस्ती 4’ 21 नवंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के राइटर और डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पहले आई थी मस्ती, फिर ग्रैंड मस्ती, फिर ग्रेट ग्रैंड मस्ती और अब होगी मस्ती 4. इस बार शैतानी, दोस्ती और कॉमेडी सब 4 गुना होगी.”

Jolly LLB 3 Box Office Records: अक्षय-अरशद की फिल्म ने बनाया एक और रिकॉर्ड, अजय देवगन के बाद आदित्य कपूर की फिल्म को पछाड़ा, अगला टारगेट राजकुमार राव