Maalik Box Office Collection Day 2: हिट या फुस्स? राजकुमार राव के गैंगस्टर लुक ने दूसरे दिन कितने करोड़ बटोरे, जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
Maalik Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन दूसरे दिन भी धीमा रहा. जानिए दूसरे दिन की कमाई और राजकुमार राव का इस किरदार पर क्या कहना है.
Maalik Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर और प्रोसेनजीत चटर्जी स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म “मालिक” 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया मिश्रित रही है. किसी को राजकुमार का एक्शन लुक पसंद आया तो किसी ने इसे वन टाइम वॉच बताया. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत ठीक-ठाक रही और दूसरे दिन की कमाई ने उम्मीदों को और नीचे कर दिया. आइए बताते हैं पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
मालिक की दूसरे दिन की कमाई क्या रही?
मालिक को पुलकित ने डायरेक्ट किया है और इसका निर्माण कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी ने टिप्स इंडस्ट्रीज और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले किया है. फिल्म ने ओपनिंग डे यानी पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, “मालिक” ने दूसरे दिन सिर्फ 0.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यानी अब तक की कुल कमाई 3.40 करोड़ रुपये ही हो पाई है.
हालांकि, यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और इनमें शाम तक बदलाव हो सकता है.
राजकुमार राव ने अपने किरदार को लेकर क्या कहा?
राजकुमार राव ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर कहा, “जब मैं किसी फिल्म की शूटिंग करता हूं, तो उस दौरान कोई पुरानी फिल्म देखने की कोशिश नहीं करता. मैं नहीं चाहता कि मेरे अभिनय में कोई नकल हो. मेरा हर किरदार मेरी कल्पना और फिल्म की कहानी से निकलना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “एक अभिनेता के रूप में, मैं खुद को एक ही भूमिका तक सीमित नहीं रखना चाहता. मैं हर साल कम से कम एक ऐसा किरदार निभाना चाहता हूं, जो आपको आश्चर्यचकित करे और आपको यह सोचने पर मजबूर करे कि आपने मुझसे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी.”
यह भी पढ़े: Dhadak 2 में काम करने पर तृप्ति डिमरी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी परीक्षा लें…
