Maalik Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव की ‘मालिक’ ओपनिंग डे पर होगी फ्लॉप? कलेक्शन्स पर जानें एक्सपर्ट्स की राय

Maalik movie advance booking : राजकुमार राव की 'मालिक' पहले दिन कितना कमाएगी? जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, ट्रेड एनालिस्ट्स की राय और फिल्म के वीकेंड पर टिकने की उम्मीद.

By Sheetal Choubey | July 11, 2025 1:09 PM

Maalik Movie Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव स्टारर “मालिक” 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कॉमेडी और रोमांटिक किरदारों से पहचान बनाने के बाद, इस फिल्म में वो पहली बार एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला है और इसका रन टाइम 2 घंटे 32 मिनट है. इस फिल्म में राजकुमार के साथ मॉडल और स्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी हैं.

अब जबकि फिल्म आ गई है, तो दर्शकों के मन में बहुत से सवाल हैं कि आखिर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी. साथ ही मालिक की ओपनिंग कैसी होने वाली है. ऐसे में आइए इन सभी सवालों के जवाब एक्सपर्ट्स की राय से देते हैं.

मालिक का ओपनिंग डे कैसा रहेगा?

एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म की एडवांस बुकिंग थोड़ी सुस्त रही है, लेकिन राजकुमार राव की पॉपुलैरिटी और एक्टिंग की वजह से उम्मीद बनी हुई है. ट्रेड एनालिस्ट राज बंसल ने कहा, “राजकुमार राव को लोग पसंद करते हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्में ठीक चली हैं. इस समय इंडस्ट्री में उन्हें लकी मस्कट माना जा रहा है. अगर कंटेंट अच्छा निकला, तो ‘मालिक’ धीरे-धीरे अपना नाम बना सकती है.”

उन्होंने आगे कहा, ‘मालिक’ पहले दिन 3.5 से 4 करोड़ रुपये तक कमा सकती है. साथ ही वह यह भी बोले कि ओपनिंग चाहे जैसी हो, लेकिन असली बात फिल्म की कहानी पर टिकी होती है. अगर कहानी लोगों को पसंद आई, तो शनिवार-रविवार को ग्रोथ आ सकती है.

‘फेस वैल्यू के हिसाब से ये ठीक-ठाक…’

वहीं, सुमित कडेल का कहना है, ‘राजकुमार राव की पिछली फिल्मों से तुलना करें तो ‘मालिक’ की एडवांस बुकिंग थोड़ी कम है, लेकिन फिर भी 3 से 4 करोड़ की ओपनिंग मुमकिन है. फेस वैल्यू के हिसाब से ये ठीक-ठाक शुरुआत मानी जाएगी.’

यह भी पढ़े: Kaun Banega Crorepati 17 PROMO: अमिताभ बच्चन फिर लौटे हॉट सीट पर, पहले प्रोमो के साथ रिलीज डेट से उठा पर्दा