Maa Lifetime Collection: हिट या फुस्स हुई काजोल की हॉरर मूवी, फिल्म का बजट 60 करोड़, जानें कमाए कितने करोड़

Maa Lifetime Collection: काजोल की हॉरर-थ्रिलर 'मां' बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते में सुस्त पड़ गई है. फिल्म का बजट निकालना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में आइए बताते हैं इसका लाइफटाइम कलेक्शन.

By Sheetal Choubey | July 10, 2025 1:23 PM

Maa Lifetime Collection: काजोल स्टारर पौराणिक हॉरर-ड्रामा फिल्म ‘मां’ ने 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता थी, क्योंकि यह काजोल के करियर की पहली पौराणिक हॉरर थ्रिलर है. हालांकि, फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.

जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर इसे अच्छा सपोर्ट मिला, वहीं थिएटर में इसकी पकड़ धीरे-धीरे कमजोर होती चली गई. शुरुआत में शानदार कमाई के बाद दूसरे हफ्ते में ही यह ढेर हो गई. ऐसे में आइए बताते हैं अब इसका लाइफटाइम कलेक्शन.

मां का लाइफटाइम कलेक्शन

काजोल की ‘मां’ ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर महज 33.79 करोड़ की कमाई की है. इसे सिनेमाघरों में आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ और अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’ से कड़ी टक्कर मिली.

हालांकि, अब यह जिस गति से कमाई कर रही है, उससे लगता नहीं है कि यह एक हफ्ते से ज्यादा टिक पायेगी. इसके लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो मां 35 से 40 करोड़ के बीच हो कमा पायेगी.

हिट या फ्लॉप मां

‘मां’ में इमोशनल ड्रामा, हॉरर, मैथोलॉजी और सस्पेंस का अच्छा मिश्रण देखने को मिला. इसे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 60 करोड़ के बजट पर तैयार किया गया. लेकिन फिल्म इसका आधा ही बजट निकाल पाई और अपनी सुस्त हो गई है. ऐसे में साफ है कि यह फ्लॉप की ओर बढ़ गई है.

अंबिका का किरदार निभाने पर क्या बोलीं काजोल?

काजोल फिल्म में ‘अंबिका’ नाम की एक महिला का किरदार निभा रही हैं, जो कहानी का इमोशनल और स्पिरिचुअल सेंटर है. इस किरदार को निभाना उनके लिए आसान नहीं था.

उन्होंने कहा, “एक्चुअली चैलेंजिंग था बहुत चैलेंजिंग था. मेरी और विशाल की सेट पर इसे लेकर खूब बातें होती थीं क्योंकि हॉरर फिल्म की एक पिच होती है. एक सुर होता है हॉरर फिल्म का और मुझे हमेशा लगता था कि सीन को ऐसे प्ले करना चाहिए या यू नो वैसे प्ले करना चाहिए.”

यह भी पढ़े: Kannappa Lifetime Collection: हिट या फ्लॉप हुई प्रभास-अक्षय कुमार की ‘कन्नप्पा’, फिल्म का बजट 200 करोड़, जानें कितनी हुई कमाई