शाहरुख की ऑनस्‍क्रीन बेटी के पिता का निधन, लॉस एंजिलिस में फंसी अभिनेत्री नहीं कर पाई अंतिम दर्शन

Sana Saeed father passed away : शाहरुख खाने की फिल्‍म 'कुछ कुछ होता है' में उनकी बेटी अंजलि का किरदार निभा चुकी सना सईद के साथ जनता कर्फ्यू के दौरान ऐसी घटना हुई जिसने उन्‍हें झकझोर कर रख दिया. 22 मार्च को उनके पिता और जानेमाने कवि अब्‍दुल अहद सईद का निधन हो गया.

By Budhmani Minj | April 3, 2020 11:28 AM

शाहरुख खाने की फिल्‍म ‘कुछ कुछ होता है’ में उनकी बेटी अंजलि का किरदार निभा चुकी सना सईद के साथ जनता कर्फ्यू के दौरान ऐसी घटना हुई जिसने उन्‍हें झकझोर कर रख दिया. 22 मार्च को उनके पिता और जानेमाने कवि अब्‍दुल अहद सईद का निधन हो गया. वे पिछले काफी समय से बीमार थे. अभिनेत्री कुछ दिन पहले ही लॉस एंजिलिस गई थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह अब वहां फंस गई है. दुखद बात यह है कि वह अपने पिता के अंतिम दर्शन में भी शामिल नहीं हो पाई.

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से हुई बातचीत में उन्‍होंने कहा, “मेरे पिताजी डायबिटीज के मरीज थे और इस वजह से उनके कई अंग फेल हो गये थे. उस समय लॉस एंजिलिस में लगभग 7 बजे थे जब मुझे इसकी खबर मिली. मैं घर वापस जाना चाहती थी, अपनी मां और बहनों को गले लगाना चाहती थी. जिन परिस्थितियों में मैंने अपने पिता को खोया वो दर्दनाक था. लेकिन मैं दिल में जानती हूं कि वह बहुत दर्द में थे और वह निश्चित रूप से अब एक बेहतर जगह पर हैं.’

बता दें कि जिस दिन उनके पिता का निधन हुआ था, उस दिन देशभर में जनता कर्फ्यू के कारण, अभिनेत्री के परिवार ने एक बड़ी सभा न करने के बजाया कम लोगों के साथ ही अंतिम संस्कार करने का फैसला किया.

Also Read: ‘किंग’ की तरह Shahrukh Khan ने किया दान का एलान, PM केयर्स फंड के साथ यहां-यहां देंगे डोनेशन

सना ने कहा,’ मेरे परिवार ने उसी दिन अंतिम संस्कार करने का फैसला किया था और हमारे पास केवल तीन घंटे थे. रास्ते में, उन्हें पुलिस द्वारा चेक करने के लिए रोका गया, लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र देखने के बाद, उन्होंने उन्हें जाने की अनुमति दी. हालांकि, मैं वहां मौजूद नहीं थी लेकिन मेरी बहन इस बारे में मुझे मैसेज कर रही थी.’

सना सईद ने ‘कुछ कुछ होता है’ में अपने बाल किरदार से सबका मन मोह लिया था. उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. इसके बाद वह फिल्‍म ‘बादल’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ में भी नजर आईं. इसके बाद वह लंबे समय तक नजर नहीं आईं. हालांकि साल 2012 में रिलीज हुई फिल्‍म फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में सना नजर आई थीं. इस फिल्‍म में वह एक बार फिर दर्शकों का ध्‍यान खींचने में कामयाब रही थीं.

सना सईद फिल्‍मों के अलावा कई टीवी सीरीयल्‍स में भी नजर आये. जिनमें ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’, ‘लो हो गई पूजा इस घर की’, ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘लाल इश्क’ शामिल है. इसके अलावा वो रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 6’, ‘नच बलिए 7’, ‘झलक दिखला जा 7’ और ‘झलक दिखना जा 9’ में भी नजर आई थीं.

Next Article

Exit mobile version