VIDEO: हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय उपचुनाव के लिए नामांकन करने से पहले किसके छुए पैर?

झामुमो नेता और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने नामांकन दाखिल करने से पहले किसके पैर छुए? यह सवाल सभी पूछ रहे हैं. इस वीडियो में इस सवाल का जवाब है. देखें.

By Mithilesh Jha | April 29, 2024 12:36 PM
https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Video-2024-04-29-at-12.05.06-PM.mp4

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले वहां मौजूद एक व्यक्ति के पैर छूकर आशीर्वाद लिए. यह शख्स कोई और नहीं, गांडेय के पूर्व विधायक और अब झारखंड के राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद हैं. सरफराज अहमद ने दोनों हाथों से शिबू सोरेन की बहू कल्पना सोरेन को आशीर्वाद दिया. झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता कल्पना सोरेन गिरिडीह समाहरणालय में नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचीं थीं. कल्पना सोरेन के साथ झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी, राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, महुआ माजी, गिरिडीह के झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व अन्य नेता मौजूद थे. बता दें कि गांडेय विधानसभा सीट पर 20 मई को उपचुनाव होगा. इसी दिन चतरा, कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा सीट पर भी वोटिंग होगी. चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए और झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन I.N.D.I.A. ने कमर कस ली है. गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी हुई थी. 3 मई तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर पाएंगे. 6 मई को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है. गांडेय विधानसभा उपचुनाव के परिणाम लोकसभा चुनाव के परिणाम के साथ ही 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version