Kiara Advani Birthday: बच्चों को पढ़ाने वाली कियारा आडवाणी बॉलीवुड में कर रही है राज, सलमान खान की सलाह पर बदल लिया था नाम
Kiara Advani Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आज यानी 31 जुलाई को अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली कियारा ने सलमान खान के सलाह पर अपने नाम को बदला था और आज वह बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्मों में धमाल मचा रही है.
Kiara Advani Birthday: बॉलीवुड की चमकती दुनिया में अपनी मुस्कुराहट और एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली कियारा आडवाणी आज अपना 34वां बर्थडे मना रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय में कियारा एक सिंपल सी लड़की थी, जो स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थी? जी हां, फिल्मों में आने से पहले कियारा का जीवन एकदम आम था. ना उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड था, ना ही कोई इंडस्ट्री से जुड़ा था. उनके पिता बिजनेस करते हैं और मां टीचर रही हैं. कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी है, जिसे उन्होंने इंडस्ट्री में आने से पहले बदल लिया था.
सलमान खान ने कियारा को दी ये सलाह
जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का सोचा, तब सलमान खान ने उन्हें सलाह दी कि वो अपना नाम बदल लें क्योंकि आलिया भट्ट पहले से ही इंडस्ट्री में एक्टिव थी. सलमान की सलाह पर उन्होंने अपना नाम कियारा रख लिया, जो फिल्म ‘अंजाना अंजानी’ के एक किरदार से प्रेरित था. 31 जुलाई 1991 को मुंबई में जन्मी कियारा पढ़ाई में हमेशा तेज रही हैं. 12वीं में 92% लाने के बाद उन्होंने जय हिंद कॉलेज से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की. फिल्मों का शौक भी उन्हें 12वीं में ही हुआ जब उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ देखी.
2014 में बॉलीवुड में किया था डेब्यू
इसके बाद उन्होंने अपने पिता से एक्ट्रेस बनने की इच्छा जताई. शुरुआत में उनके पिता को यह सपना थोड़ा अजीब लगा, लेकिन बाद में उन्होंने इसका सपोर्ट किया. फिर कियारा ने 2014 में फिल्म ‘फगली’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन उन्हें असली पहचान 2016 में आई में ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से मिली, जिसमें उन्होंने धोनी की पत्नी साक्षी का किरदार निभाया. फिर 2018 में नेटफ्लिक्स की ‘लस्ट स्टोरीज’ और 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘कबीर सिंह’ के अलावा ‘शेरशाह’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘गुड न्यूज’ जैसी फिल्मों में काम कर टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई.
साउथ में भी कर चुकी है काम
सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, कियारा ने साउथ की फिल्में ‘भारत अने नेनु’ और ‘गेम चेंजर’ में भी शानदार प्रदर्शन किया. कियारा की लव लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही है. ‘शेरशाह’ की शूटिंग के समय उनकी मुलाकात सिद्धार्थ मल्होत्रा से हुई और फिर दोनों के बीच प्यार हो गया. दोनों ने 7 फरवरी 2023 को शादी की, जिसके बाद दोनों इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक बन गए. शादी के 2 साल बाद 15 जुलाई 2025 को कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी प्यारी बेटी का वेलकम किया.
ये भी पढ़ें: Sikandar के फ्लॉप होने के चार महीने बाद ए.आर. मुरुगादॉस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘खुद को अपंग जैसा महसूस…’
