Kesari 2 Vs Jaat Box Office Collection: मंडे टेस्ट में किसने मारी बाजी और किसका हुआ बंटाधार? देखें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
Kesari 2 Vs Jaat Box Office Collection: सिनेमाघरों में दो सुपरस्टार्स की फिल्में को बीच काटे की टक्कर देखने को मिल रही है. पहली सनी देओल की 'जाट' और दूसरी अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2'. अब इन दोनों फिल्मों में से किसने मंडे टेस्ट में सफलता हासिल की है, आइए बताते हैं.
Kesari 2 Vs Jaat Box Office Collection: टिकट काउंटर पर इस वक्त दो फिल्मों का दबदबा बना हुआ है. पहली 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘जाट’ और दूसरी उसी के एक हफ्ते बाद 18 अप्रैल, 2025 को आई ‘केसरी चैप्टर 2’. जाट एक एक्शन ड्रामा है. तो वहीं, ‘केसरी चैप्टर 2’ की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करती है. ऐसे में अब मंडे टेस्ट में किस फिल्म को दर्शकों ने ज्यादा पसंद किया और कौनसी बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ गई है, आइए जानते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर ‘केसरी चैप्टर 2’ का जलवा
‘केसरी चैप्टर 2’ करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित डेब्यू फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. वहीं, उनके साथ फिल्म में अनन्या पांडे और आर. माधवन भी प्रमुख्य भूमिकाओं में हैं. 150 करोड़ रुपये के बजट पर बनी इस फिल्म को आए अब चार दिन पुरे हो गए हैं और फिल्म ने अबतक 34 करोड़ रुपए का टोटल कलेक्शन किया है. सोमवार (डे 4) के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने चौथे दिन 4.50 करोड़ का कारोबार किया.
हालांकि, फिल्म अभी अपना बजट निकालने से बहुत पीछे है, लेकिन इसके बावजूद यह धीमी गति से इस साल 2025 की इमरजेंसी (18.35 करोड़), आजाद (6.35 करोड़), लवयापा (6.85 करोड़), बैडऐस रविकुमार (8.38 करोड़), मेरे हस्बैंड की बीवी (10.31 करोड़), क्रेजी (13.99 करोड़), फतेह (13.35 करोड़), सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (2.15) और देवा (33.9 करोड़) जैसी फिल्मों के रिकार्ड्स को चकनाचूर कर चुकी है.
बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब जाट
100 करोड़ के बजट में बनी ‘जाट’ में सनी देओल लीड रोल में हैं. इस एक्शन थ्रिलर में उनके साथ खलनायक की मुख्य भूमिका में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘जाट’ को रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं और फिल्म ने अबतक 76.40 करोड़ रुपए की ही कमाई की है. मंडे (डे 12) को फिल्म ने 2 करोड़ का ही कारोबार किया, जो कि केसरी 2 के सोमवार वाले कलेक्शन से 2.50 करोड़ कम है.
इसके बाद भी फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही है और जल्द ही सनी देओल की दूसरी ब्लॉकबस्टर ‘गदर’ के कलेक्शन को तोड़ने वाली है. बता दें कि गदर ने साल 2001 में 76.88 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 देखकर इम्प्रेस हुईं एकता कपूर, फिल्म के इस कलाकार को कहा- बॉस इन फॉर्म
