Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर परिणीति का प्यार भरा पोस्ट, सोनाक्षी-जहीर ने दिखाया क्यूट अंदाज
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ 2025 का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस खास दिन को परंपरा और प्यार के साथ सेलिब्रेट किया. परिणीति चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं.
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ 2025 का पर्व इस बार शुक्रवार को पूरे देश में धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया. आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारों ने भी इस खास दिन को पूरी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया. व्रत, पूजा और चांद देखने की रस्में निभाते हुए हर किसी ने इस दिन को यादगार बना दिया.
परिणीति चोपड़ा ने राघव को बताया अपना चांद
हाल ही में शादी के बंधन में बंधीं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने इस करवा चौथ को बहुत खास तरीके से मनाया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पति राघव चड्ढा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा – “तुम ही मेरे चांद हो.” लाल रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट में परिणीति बेहद खूबसूरत लग रही थीं. यह उनका शादी के बाद पहला करवा चौथ था, जो फैंस के लिए बेहद खास बन गया.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शेयर किए क्यूट मोमेंट्स
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल ने भी इस खास दिन की तस्वीरें फैंस के साथ साझा कीं. दोनों ने बेहद सिंपल और ट्रेडिशनल अंदाज में इस दिन को मनाया. सोनाक्षी ने पूजा की झलक और चांद देखने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा – “सब्र, दुआ और मोहब्बत का दिन.” फैंस को यह जोड़ी बेहद पसंद आ रही है.
सोशल मीडिया पर छाई करवा चौथ की तस्वीरें
इस खास मौके पर न सिर्फ स्टार्स बल्कि फैंस भी अपने पसंदीदा सेलेब्स की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. परिणीति और सोनाक्षी जैसी एक्ट्रेसेज ने इस प्यार भरे पर्व को अपनी पोस्ट के जरिए और भी खास बना दिया. इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक, हर जगह करवा चौथ की रौनक देखने को मिली.
