Tu Meri Main Tera Teaser Out: मस्ती और रोमांस का नया पैकेज, कार्तिक-अनन्या की अपकमिंग फिल्म ‘तु मेरी मैं तेरा’ का ट्रेलर रिलीज
Tu Meri Main Tera Teaser Out: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म ‘तु मेरी मैं तेरा’ का Official Teaser रिलीज हो गया है. यह फिल्म मस्ती, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है और 25 दिसंबर 2025 को दुनिया भर में रिलीज होगी.
Tu Meri Main Tera Teaser Out: धर्मा प्रोडक्शन्स और नमः पिक्चर्स की नई फिल्म “तु मेरा मैं तेरी” का Official Teaser हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म दर्शकों को रोमांस और कॉमेडी का मजेदार मिश्रण देखने को देगी. फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और मजेदार डायलाॅग्स दर्शकों को खूब भा रहे हैं.
फिल्म कब होगी रिलीज ?
“तु मेरा मैं तेरी” 25 दिसंबर 2025 को दुनिया भर में रिलीज होगी. फिल्म का नाम और स्टारकास्ट ही दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर रहे हैं. फिल्म का Official Teaser सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कार्तिक और अनन्या की जोड़ी और कॉमेडी भरे सीन्स दर्शकों को खूब लुभा रहे हैं.
टीजर की शुरुआत से ही भरपूर मनोरंजन
टीज़र की शुरुआत इस पंक्ति से होती है, “अगर आप एक और हफ्ता जीने वाले हैं, तो इसे अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा हफ्ता बनाइए.” कार्तिक आर्यन का पात्र अपने आकर्षक कद-काठी के साथ नजर आता है, जबकि अनन्या पांडे का पात्र रुमी एक भावुक और होपलेस रोमांटिक है, जो 2025 के आधुनिक रिश्तों के दौर में 1990 के दशक की प्रेमकथा जीने का सपना देखती है. इनके विपरीत स्वभाव से कहानी में एक रोचक और जीवंत रसायन देखने को मिलेगा. यह चलचित्र हल्का-फुल्का, आनंददायक और रोमांचक प्रेमकथा अनुभव कराने वाला है.
