Karisma Kapoor In Sunjay Kapur Funeral: एक्स पति के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी करिश्मा, व्हाइट सूट पहने आई ऐसे नजर, करीना-सैफ भी दिल्ली रवाना, VIDEO
Karisma Kapoor In Sunjay Kapur Funeral: बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. आज उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा. दिल्ली जाने के लिए करिश्मा अपने दोनों बच्चों समायरा और कियान के साथ निकल गई थी. उनका वीडियो सामने आया है.
Karisma Kapoor In Sunjay Kapur Funeral: जाने-माने उद्यमी संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे. संजय, करिश्मा कपूर के पूर्व पति थे और उनका साल 2016 में तलाक हो गया था. उनका निधन 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से हुआ. आज संजय का अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा. संजय के निधन के बाद पहली बार करिश्मा सार्वजनिक रूप से नजर आई. वह अपने एक्स हसबैंड के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुई.
संजय कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकली करिश्मा कपूर
संजय कपूर का निधन पोलो खेलते वक्त लंदन में हुआ था. आज गुरुवार को उनके निधन के आठ दिन बाद अंतिम संस्कार शाम 5 बजे होगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करिश्मा कपूर अपने बच्चों समायरा और कियान के साथ मुंबई एयपोर्ट पर दिखी. वह अपने बच्चों के साथ अपने एक्स पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रही है. करिश्मा ने व्हाइट सलवार सूट पहना हुआ था और कियान ने व्हाइट कुर्ता पायजामा पहना था. जबकि समायरा ने व्हाइट शूट पहना था.
करीना कपूर- सैफ अली खान भी दिल्ली के लिए रवाना
संजय कपूर के अंतिम संस्कार में करीना कपूर और सैफ अली खान भी शामिल होंगे. कपल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करीना व्हाइट सलवार सूट पहने दिख रही है. जबकि सैफ अली खान ने व्हाइट कुर्ता पायजामा पहना था. ये वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
