Kantara Chapter 1 X Reviews: ऋषभ शेट्टी की फिल्म को मीडिया यूजर्स बता रहे शानदार, क्लाइमेक्स में खड़े होंगे रोंगटे, देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू

Kantara Chapter 1' X Reviews: ऋषभ शेट्टी की कंतारा फिल्म 'कंतारा: चैप्टर 1' का एक्स रिव्यू आने लगा है. कई यूजर्स ने फिल्म की तारीफ एक्स पर की है. मूवी में ऋषभ शेट्टी के अलावा रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी हैं. चलिए आपको बताते हैं कि यूजर्स फिल्म को लेकर क्या कह रहे.

By Divya Keshri | October 2, 2025 7:26 AM

Kantara Chapter 1′ X Reviews: ऋषभ शेट्टी की कंतारा फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ एक लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है. फिल्मको लेकर सोशल मीडिया पर बहुत बज है. इशके रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर से जुड़े सीन्स वायरल हो रहे थे. फिल्म में ऋषभ के अलावा रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी हैं. मूवी कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसमें कन्नड़, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी शामिल हैं. मूवी का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से है, जिसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं. आइए आपको ‘कंतारा: चैप्टर 1’ का एक्स रिव्यू बताते हैं, जो सुबह से ही आने लगे हैं.

‘कंतारा: चैप्टर 1’ का एक्स पर रिव्यू

फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ को लेकर एकस पर कई सारे रिव्यू आ चुके हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, शानदार सीन, ऋषभ शेट्टी का दमदार अभिनय, रोंगटे खड़े कर देने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक और जमीन से जुड़ी कहानी. नेगेटिव साइड- धीमा पहला भाग, लंबा रनटाइम. मुख्य अंश: प्री-क्लाइमेक्स और क्लाइमेक्स के सीन सिनेमाई स्तर पर बेहतरीन हैं. एक यूजर ने लिखा, वाह! एक एक्टर और निर्देशक के रूप में आपके प्रदर्शन से मैं हैरान रह गया ऋषभ शेट्टी. सहोदरा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत कभी असफल नहीं होती, बधाई हो,आपको 1000 करोड़ की कमाई की शुभकामनाएं. एक यूजर ने लिखा, एक और राष्ट्रीय पुरस्कार लोड हो रहा है. ऋषभ शेट्टी ने फिर किया कमाल. पूरी फिल्म में कई रोंगटे खड़े कर देने वाले पल हैं.

कंतारा ने रिलीज के बाद मचाया था धूम

कंतारा साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म का बजट सिर्फ 16 करोड़ रुपये था और इसने ताबड़तोड़ कमाई की थी. इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने दुनिया भर में 407.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 309.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अगर आपने इसे नहीं देखा तो ये ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 Advance Booking: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने मचाया धमाल, एडवांस बुकिंग से करोड़ों की कमाई