Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Day 3: ऋषभ शेट्टी का तूफान या वरुण धवन की चमक फीकी, कलेक्शन में किसका पलड़ा भारी

Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Day 3: 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और ‘कांतारा चैप्टर 1’ में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भारी हुआ, इसके बारे में आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | October 4, 2025 2:43 PM

Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Day 3: 2 अक्टूबर को भारतीय बॉक्स ऑफिस ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ के बीच धांसू क्लैश देखने को मिला. दोनों फिल्मों में कांतारा चैप्टर 1 आगे निकल गई. ऋषभ शेट्टी की फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है और वरुण धवन-जान्हवी कपूर की फिल्म की कमाई तीसरे दिन ही घट गई. चलिए आपको बताते हैं दोनों के कलेक्शन के बारे में.

कांतारा चैप्टर 1 ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया

‘कांतारा चैप्टर 1’ की आंधी में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ उड़ गई. कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 60 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की. कुली और दे कॉल हिम ओजी के बाद ऋषभ शेट्टी की फिल्म इस साल सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई. sacnilk के मुताबिक, भारत में फिल्म में अब तक करीब 8.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. ये आंकड़े शाम तक फाइनल आएंगे. अब मूवी की कुल कमाई 116.49 करोड़ रुपये हो गई है. ये नंबर्स वीकेंड पर और ज्यादा बढ़ेंगे. उम्मीद जताई जा रही कि मूवी अभी और भी कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स को मात दे देगी.

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की स्पीड हुई कम

sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने तीसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये आंकड़े शाम तक अपडेट होंगे. टोटल कलेक्शन अभी तक 16.52 करोड़ रुपये हो गए है. हालांकि फिल्म की स्पीड कम है, लेकिन फिर भी इसने अजेय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी, एक चतुर नार, हीर एक्सप्रेस, फर्रे, तन्वी द ग्रेट, परम सुंदरी, आजाद, इमरजेंसी, निशानची,आंखों की गुस्ताखियां, केसरी वीर, पिंटू की पप्पी, लवयापा फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन पर पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 Box Office Records: ‘कांतारा चैप्टर 1’ बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग, सिर्फ रजनीकांत और पवन कल्याण से रही पीछे