Kantara Chapter 1 की एतिहासिक सफलता पर फिल्म के विलेन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ऋषभ शेट्टी ने मजबूत फिल्म बना दिया
Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म ने भारत में अब तक 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है. यह साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. विलेन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गुलशन देवैया ने भी ब्लॉकबस्टर सक्सेस पर चुप्पी तोड़ी है.
Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर हिट कांतारा चैप्टर 1 जबरदस्त कमाई के साथ आगे बढ़ रही है. फिल्म हर दिन इतिहास रचते हुए नए रिकॉर्ड्स बना रही है. यह हिंदी सिनेमा की 14वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इसी के साथ सैयारा को पछाड़ते हुए साल 2025 की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसर की लिस्ट में शामिल हुई. फिल्म की स्टारकास्ट इस ऐतिहासिक सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. अब कांतारा चैप्टर 1 में विलेन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गुलशन देवैया ने भी ब्लॉकबस्टर सक्सेस पर चुप्पी तोड़ी है.
कांतारा चैप्टर 1 की ऐतिहासिक सफलता पर क्या बोले फिल्म के विलेन
गुलशन कुलशेखर कांतारा चैप्टर 1 में एक क्रूर और अहंकारी राजा की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को मिली ऐतिहासिक सफलता को लेकर एक्टर ने न्यूज 18 संग बातचीत की. उन्होंने कहा, “कोई आश्चर्य की बात नहीं है. मुझे पता था कि फिल्म ब्लॉकबस्टर जाएगी. इसपर जरूर सबका ध्यान जाएगा. पहले पार्ट ने वाकई लोगों का ध्यान खींचा था, तो इसपर फोकस रहना स्वाभाविक है. फिल्म को लेकर लोगों की तरह-तरह की राय होगी. चाहे यह पहले वाले जितना अच्छा हो या न हो. किसी फिल्म के लिए सबसे बड़ी बात होती है कि लोग इसे कैसे स्वीकार करेंगे, यह हमेशा सभी के लिए एक रहस्य रहा है. हम हमेशा एक पॉजिटिव रिस्पांस की उम्मीद करते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है और कभी कभी नहीं होता, लेकिन ऋषभ शेट्टी ने कुछ ऐसा किया है, जो ज्यादातर लोग नहीं कर पाते. वह उम्मीदों के बोझ तले दबे नहीं और सीक्वल को अपने दम पर एक मजबूत फिल्म बना दिया. नतीजा सभी ने देखा ही है.”
कांतारा चैप्टर 1 किस दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी?
कांतारा चैप्टर 1, 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से जबरदस्त टक्कर मिल रही है.
कांतारा चैप्टर 1 ने अब तक कितनी कमाई की है
कांतारा चैप्टर 1 ने अब तक भारत में 439.24 करोड़ की कमाई कर ली है.
कांतारा चैप्टर 1 के विलेन का नाम क्या है
कांतारा चैप्टर 1 में गुलशन कुलशेखर विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. वह एक क्रूर और अहंकारी राजा के रोल में है.
कांतारा चैप्टर 1 ने किन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
कांतारा चैप्टर 1 ने बाहुबली-द बिगनिंग, दंगल और कुली जैसे फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया.
कांतारा चैप्टर 1 में ये कलाकार दिखाई दे रहे हैं
ऋषभ शेट्टी के अलावा कंतारा चैप्टर 1 में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, राकेश पुजारी, प्रमोद शेट्टी जैसे स्टार्स हैं.
