Kantara Chapter 1 की बंपर सफलता पर महानायक अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये कोई छोटी बात नहीं है

Kantara Chapter 1: अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में ‘कांतारा चैप्टर 1’ की टीम और फिल्म की सफलता की तारीफ की. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

By Sheetal Choubey | October 17, 2025 1:38 PM

Kantara Chapter 1: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के अपकमिंग एपिसोड में इस हफ्ते ‘कांतारा चैप्टर 1’ के निर्देशक, राइटर और एक्टर ऋषभ शेट्टी और निर्माता चलुवे गौड़ा मेहमान के रूप में दिखाई देंगे. इस बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन दोनों की जमकर तारीफ करते नजर आए. साथ ही बॉलीवुड के महानायक ने फिल्म की सफलता को लेकर भी बात की. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

यहां देखें शो का प्रोमो-

अमिताभ बच्चन ने कांतारा चैप्टर 1 के बारे में क्या कहा?

अमिताभ बच्चन ने ऋषभ शेट्टी का हॉट सीट परदिल खोलकर स्वागत किया और दर्शकों के बीच बैठे चालुवे गौड़ा का भी परिचय करवाया. आगे उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “ये कोई छोटी बात नहीं है, मान्यवर. इस तरह की फिल्म बनाना और उसको इतना सफल बनाना… ये बड़ा मुश्किल काम होता है. जब ये लोग सोचते हैं तो बड़ी बात नहीं बनती. ये लोग बनाते हैं और बड़ी हो जाती हैं.”

कैसे बनी कांतारा चैप्टर 1?

ऋषभ शेट्टी ने भी आगे बातचीत के दौरान बताया कि ‘कांतारा’ का निर्माण उनके लिए एक सामूहिक यात्रा थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों की मदद से फिल्म बनाई और शूटिंग असली लोकेशन पर की गई. यहां तक कि उनकी फैमिली भी साथ रहती थी, बच्चे पास के स्कूलों में पढ़ते थे. उन्होंने कहा कि इन पांच सालों में ‘कांतारा यूनिवर्स’ के निर्माण ने स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती दी है.

फिल्म की डिटेल्स और बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

होम्बले फिल्म्स के बैनर तले निर्मित ‘कांतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. यह 2022 की ब्लॉकबस्टर कांतारा का प्रीक्वल है. इसमें गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत और जयराम अहम भूमिकाओं में हैं.

फिल्म अपनी भव्य सिनेमैटोग्राफी, लोककथाओं पर आधारित कहानी और दैवीय आस्था के चित्रण के कारण एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर सफलता की नई ऊंचाइयां छू रही है. अबतक भारत में यह 450 करोड़ के पार पहुंच चुकी है और जल्द 500 करोड़ का माइलस्टोन छू लेगी.

कांतारा चैप्टर 1 कब रिलीज हुई थी?

कांतारा चैप्टर 1, 2 अक्टूबर को थिएटर्स में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल भाषा में रिलीज हुई थी.

कांतारा चैप्टर 1 ने वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया है?

कांतारा चैप्टर 1 ने दुनियाभर में 670 करोड़ (15 दिनों में) कलेक्शन किया है.

कांतारा चैप्टर 1 की कहानी किस देवता पर आधारित है?

‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी पंजुरली देव और गुलिगा देव नाम के दो देवताओं पर आधारित है.

यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 vs Anupama: स्मृति ईरानी ने दोनों शोज की तुलना पर दिया करारा जवाब, बोलीं- आप हमारी बराबरी कैसे कर सकते हैं?