Kantara: Chapter 1: एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म का किया धांसू रिव्यू, बोले- सिनेमाई तूफान है
Kantara Chapter 1: कन्नड़ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. यही वजह है कि इसने बंपर ओपनिंग करते हुए 60 करोड़ की भारी भरकम कमाई की. इसी बीच अब एनिमल फिल्म के निर्माता संदीप रेड्डी वांगा ने मूवी की जमकर तारीफ की.
Kantara Chapter 1: कन्नड़ अभिनेता ऋषभ शेट्टी की ओर से निर्देशित फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. मूवी ने बंपर ओपनिंग करते हुए 60 करोड़ की भारी भरकम कमाई की. 2 अक्टूबर को रिलीज हुई कांतारा चैप्टर 1 को देखने के लिए टिकट काउंटर पर लंबी लाइन दिखी गई और थियेटर्स में शो हाउसउफुल थे. इसी बीच एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म की जमकर तारीफ की.
संदीप रेड्डी वांगा ने कांतारा चैप्टर 1 का किया रिव्यू
संदीप रेड्डी वांगा ने कांतारा चैप्टर 1 की तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा, ”कांतारा चैप्टर 1 एक सच्ची मास्टरपीस है… भारतीय सिनेमा ने इससे पहले ऐसा कुछ कभी नहीं देखा…. यह एक सिनेमाई तूफान है, जो रॉ, डिवाइन और जबरदस्त है… ऋषभ शेट्टी ने एक सच्चा वन-मैन शो पेश किया है, जिसे उन्होंने अकेले ही गढ़ा और निभाया है.” ऋषभ शेट्टी ने फिल्म निर्माता की तारीफ का जवाब दिया और लिखा, ”थैंक्यू ब्रदर.”
‘कांतारा चैप्टर 1’ की क्या है कहानी
‘कांतारा चैप्टर 1’ की बात करें तो, कहानी ऋषभ शेट्टी की ओर से अभिनीत एक निडर आदिवासी योद्धा, बर्मे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाकर रहने वाली कांतारा जनजाति का नेतृत्व करता है. वह दिव्य आत्माओं पंजुरली और गुलिगा की ओर से संरक्षित है. जब बंगरा साम्राज्य का नया राजा, कुलशेखर, शिकार के लिए कांतारा जंगल में प्रवेश करता है, तो शाही सेना और मूल निवासियों के बीच एक भयंकर संघर्ष छिड़ जाता है. आगे क्या होता है, ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा. ऋषभ शेट्टी की ओर से लिखित और निर्देशित, कांतारा चैप्टर 1 में रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी हैं. इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यू मिले है.
