Kantara Chapter 1 की ब्लॉकबस्टर सफलता पर हीरोइन रुक्मिणी वसंत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बेहद रोमांचित हैं

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की ओर से लिखित और निर्देशित 'कांतारा: चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिय. इसने कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया. सोशल मीडिया पर भी फैंस मूवी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसलिए तो जल्द ही कन्नड़ फिल्म भारत में 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी. अब फिल्म की हीरोइन रुक्मिणी वसंत ने ब्लॉकबस्टर सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी और रुक्मिणी वसंत की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. ऋषभ की ओर से लिखित और निर्देशित यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के साथ रिलीज हुई थी. इसने 5 दिनों में भारत में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली. अब यह 300 करोड़ कमाने की ओर से आगे बढ़ रही है. वर्ल्डवाइड भी मूवी का डंका बज रहा है. इसने कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड को एक झटके में तोड़ दिया. अब फिल्म की हीरोइन ने ब्लॉकबस्टर सफलता पर बात की है.

कांतारा चैप्टर 1 की ब्लॉकबस्टर सफलता पर क्या बोली रुक्मिणी वसंत

कांतारा चैप्टर 1 की हीरोइन रुक्मिणी वसंत ने टाइम्स नाऊ संग बात करते हुए फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, “हमें अभी तक जश्न मनाने का मौका नहीं मिला है. फिल्म बनाने का यह एक लंबा और खूबसूरत सफर रहा. अभी, हम इसे हर जगह प्रमोट कर रहे हैं. हम सभी मिलकर ‘कांतारा चैप्टर 1’ के संदेश को हर जगह फैला रहे हैं.” अभिनेत्री ने आगे बताया, “उम्मीद है कि कुछ दिनों या हफ्तों में हम सब फिर से एक साथ मिलेंगे और सफलता को सेलिब्रेट और एंजॉय करेंगे. हम लगातार एक-दूसरे को मैसेज कर रहे हैं और पूरे भारत से मिल रही प्रतिक्रियाओं से बेहद रोमांचित हैं.”

कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने भारत में बॉक्स ऑफिस काफी शानदार कमाई की है. 7 अक्टूबर को ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, ऋषभ शेट्टी निर्देशित इस फिल्म ने भारत में 33.5 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज हुई है. जिसके बाद इसकी टोटल कमाई 290.25 करोड़ हो गई. हिंदी वर्जन ने छह दिनों में 93.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि कन्नड़ वर्जन ने 89.35 करोड़ रुपये की कमाई की. तेलुगु संस्करण ने भारत में 57.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

यह भी पढ़ें- Mirai On OTT: तेजा सज्जा की मिराई अब घर बैठे देखें, जानें कब और कहां होगी रिलीज, नोट कर लें तारीख

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >