Kantara Chapter 1 में एक्टर और डायरेक्टर दोनों की भूमिका निभाने पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं 4-5 बार मौत के करीब पहुंचा
Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी ने “कंटारा: चैप्टर 1” की शूटिंग को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया. जानिए कैसे उन्होंने निर्देशन और अभिनय की दोहरी जिम्मेदारी निभाई और क्यों कहा कि कई बार मौत के करीब पहुंच गए थे.
Kantara Chapter 1: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म “कांतारा: चैप्टर 1” को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा साझा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें निर्देशन और अभिनय करने में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा.
अभिनय और निर्देशन की दोहरी चुनौती
वैराइटी को दिए एक इंटरव्यू में शेट्टी ने बताया कि इस फिल्म में उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग की, बल्कि निर्देशन की कमान भी संभाली. दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ निभाना उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. उन्होंने कहा, “कुछ एक्शन सीन के दौरान मैं एक्टिंग कर रहा था और बैकग्राउंड में तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं. ऐसे समय में मैं तुरंत माइक लेकर निर्देश देने लगता. अभिनेता और निर्देशक की भूमिका बदलते रहना आसान नहीं था, लेकिन मेरे किरदार की प्रकृति ऐसी ही है, इसलिए यह स्वाभाविक लगा.”
“मैं 4-5 बार मौत के करीब पहुंचा”
बेंगलुरु में आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शेट्टी ने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग बेहद कठिन थी और कई बार उनकी जान भी जोखिम में पड़ गई थी. उन्होंने कहा, “लगातार मेहनत और नींद की कमी के कारण हालात बेहद मुश्किल हो गए थे. सेट पर कई दुर्घटनाएं हुईं. सच कहूं तो शूटिंग के दौरान मैं 4-5 बार मौत के करीब पहुंचा. जिस देवता पर हम भरोसा करते हैं, उसी की कृपा से हम सुरक्षित हैं.”
कहानी और कास्ट
होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी “कांतारा: चैप्टर 1” भूत कोला परंपरा की जड़ों की पड़ताल करती है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया मुख्य भूमिकाओं में हैं.
इसका प्रीमियर गांधी जयंती और दशहरा की छुट्टियों पर 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में होगा. दर्शकों के बीच इस मिस्टिकल लोककथा पर आधारित फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है.
