Kantara Chapter 1: राम गोपाल वर्मा ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ का किया जबरदस्त रिव्यू, कहा- तय नहीं कर सकता ऋषभ शेट्टी एक महान निर्देशक हैं या एक्टर

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का जादू बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है. फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है और ये दो दिन में ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई. मूवी का रिव्यू निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने किया है.

By Divya Keshri | October 4, 2025 7:39 AM

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ कहर बनकर बॉक्स ऑफिस पर टूटी. फिल्म ने दो दिन में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. मूवी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और कई रिकॉर्ड्स भी टूट रहे हैं. फिल्म का कई स्टार्स ने रिव्यू किया है और इसे शानदार बताया है. इस लिस्ट में अब निर्देशक राम गोपाल वर्मा का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने फिल्म का रिव्यू किया है.

‘कांतारा चैप्टर 1’ का राम गोपाल वर्मा ने किया रिव्यू

राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर लिखा,”कांतारा शानदार है. भारत के सभी फिल्म निर्माताओं को ऋषभ शेट्टी और उनकी टीम द्वारा बीजीएम, साउंड डिजाइन, सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन और वीएफएक्स में किए गए अकल्पनीय प्रयास को देखने के बाद शर्म महसूस करनी चाहिए. कंटेंट को भूल जाना जो एक बोनस है, उनका प्रयास अकेले कांतारा चैप्टर 1 को ब्लॉकबस्टर बनाने का हकदार है. रचनात्मक टीम का बिना समझौता किए समर्थन करने के लिए @HombaleFilms को सलाम और ऋषभ शेट्टी मैं तय नहीं कर सकता कि आप एक महान निर्देशक हैं या एक महान एक्टर.”

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से आगे निकली कांतारा चैप्टर 1

सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘कांतारा चैप्टर 1‘ने ओपनिंग डे पर 61.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और दूसरे दिन 43.65 करोड़ रुपये की कमाई हुई. फिल्म की टोटल कमाई अबतक 105.5 करोड़ रुपये हो गई है. मूवी का क्लैश बॉलीवुड फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से हुआ जिसने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये हुई और दूसरे दिन 5.25 करोड़ रुपये हुई. अब तक नेट कलेक्शन मूवी ने 14.50 करोड़ हो गई है. फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर ने काम किया हैं. इससे पहले दोनों ने फिल्म बवाल में काम किया था, जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 Box Office Records: ‘कांतारा चैप्टर 1’ बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग, सिर्फ रजनीकांत और पवन कल्याण से रही पीछे