Kantara Chapter 1: कंगना रनौत ने किया ‘कांतारा चैप्टर 1’ का धांसू रिव्यू, बोलीं- ऐसी फिल्में आदिवासियों के धर्मांतरण को रोकने में मददगार
Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी फिल्म की देव संस्कृति के चित्रण की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी फिल्में धर्मांतरण रोकने में अहम भूमिका निभा सकती हैं. जानें पूरा रिव्यू.
Kantara Chapter 1: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई यह पौराणिक ड्रामा सिर्फ 12 दिनों में ₹450 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई दिग्गजों से भी सराहना मिल रही है. निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा, फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा, एक्टर अनुपम खेर, सुनील शेट्टी, और क्रिकेटर केएल राहुल जैसे सितारे इसकी तारीफ कर चुके हैं.
अब इस लिस्ट में कंगना रनौत का नाम भी जुड़ गया है. एक्ट्रेस से राजनेता बनीं कंगना ने फिल्म में दिखाए गए देव संस्कृति के चित्रण की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी फिल्में “आदिवासियों के धर्मांतरण (Conversion) को रोकने में भी अहम साबित हो सकती हैं.” आइए बताते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा है.
कंगना रनौत भी बनीं ‘कांतारा चैप्टर 1’ की फैन
दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने हिमालय की देव संस्कृति और दक्षिण भारत की परंपराओं को जोड़ते हुए ‘कांतारा’ फ्रैंचाइजी की तारीफ की थी. यूजर ने लिखा, “कांतारा ने जो दिखाया है, वह सच्चाई है. मैंने जब तक यह फिल्म नहीं देखी, तब तक मुझे दक्षिण भारत की इस परंपरा के बारे में कुछ नहीं पता था. यह फिल्म हिंदू धर्म की विशालता और स्थानीय देवताओं से जुड़ाव को खूबसूरती से दर्शाती है.”
What Kantara has shown is reality. Until I saw this movie, I wasn’t aware of South India, but believe me, everyone born in the Himalayas has felt and seen things beyond imagination. The Dev culture here is truly divine, and this movie beautifully shows the vastness of Hinduism… pic.twitter.com/JcNJy5stbc
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) October 14, 2025
कंगना रनौत ने इस पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, “बहुत बढ़िया, ऐसी फिल्में आदिवासियों के धर्मांतरण को रोकने में भी अहम साबित हो सकती हैं.” उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और नेटिजन्स इसे खूब शेयर कर रहे हैं.
यहां देखें कंगना रनौत का ट्वीट-
Very nice, such films can be crucial for stopping tribal conversion also.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 14, 2025
‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी और स्टारकास्ट
‘कांतारा चैप्टर 1’ का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है. इसमें रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म साल 2022 की ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ की प्रीक्वल है, जो दर्शकों को बूटा कोला रिचुअल की जड़ों और देव संस्कृति की प्राचीन परंपराओं की यात्रा पर ले जाती है.
फिल्म में लोककथा, अध्यात्म और पौराणिकता का ऐसा मिश्रण है, जिसने दर्शकों को एक बार फिर भारतीय संस्कृति की गहराई से जोड़ दिया है.
