Kantara Chapter 1 के खलनायक राजा कुलशेखर यानी गुलशन देवैया ने दर्शकों के रिएक्शन पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं थक गया हूं

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी स्टारर 'कांतारा: चैप्टर 1' के खलनायक राजा कुलशेखर यानी एक्टर गुलशन देवैया ने फैंस से मिलने वाले प्यार का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने अपने किरदार और फिल्म की सफलता को लेकर एक्स पर भावुक नोट शेयर किया.

By Sheetal Choubey | October 5, 2025 8:10 PM

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म कांतारा का मच अवेटेड प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को रिलीज हुआ और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है. भारतीय लोककथाओं पर आधारित इस पौराणिक फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ-साथ रुक्मिणी वसंत गुलशन देवैया भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस बीच फिल्म में राजा कुलशेखर की निगेटिव भूमिका निभाने वाले गुलशन देवैया ने दर्शकों से मिल रहे प्यार और तारीफ पर अपनी भावना को साझा किया. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

गुलशन देवैया ने फैंस का जताया आभार

गुलशन देवैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक नोट लिखकर फैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ दिनों से अपना नाम सुनते-सुनते मैं बहुत थक गया हूं… प्लीज रुकिए मत!! …. तारीफ करते रहिए. सिर्फ इसलिए कि मैं थक गया हूं, इसका मतलब यह नहीं कि आप भी थक जाएं. मैं सचमुच आभारी हूं. ऋषभ शेट्टी की #कांताराचैप्टर1 खचाखच भरे सिनेमाघरों में 6 भाषाओं में दिखाई जा रही है.”

अपने खलनायक वाले किरदार पर क्या बोले एक्टर?

उन्होंने अपने किरदार राजा कुलशेखर का भी जिक्र किया, जिसे उन्होंने “हकदार, ईर्ष्यालु, निकम्मे, हमेशा नशे में धुत रहने वाला और सत्ता मिलते ही सबसे खतरनाक हो जाने वाला” बताया. इस खलनायक किरदार को दर्शकों से खूब सराहना मिली है.

फिल्म की जरूरी डिटेल्स

कांतारा चैप्टर 1 में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. फिल्म का क्लैश वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से हुआ, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई हुई है और चार दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

यह भी पढ़े: Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 4: चौथे दिन रिकॉर्ड मशीन बनी ‘कांतारा: चैप्टर 1’, एक झटके में अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म को दी पटखनी