Kantara Chapter 1 Box Office Records: कांतारा चैप्टर 1 ने बनाया नया रिकॉर्ड, तोड़ा रजनीकांत- आमिर की फिल्मों का रिकॉर्ड, अब इस ब्लॉकबस्टर पर नजर
Kantara Chapter 1 Box Office Records: एक्शन ड्रामा कांतारा चैप्टर 1 का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. अब इसने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और आमिर खान की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आइए आपको उन मूवीज के नाम बताते हैं.
Kantara Chapter 1 Box Office Records: पौराणिक एक्शन ड्रामा कांतारा चैप्टर 1 सिनेमाघरों में गदर मचा रही है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 9 दिन में 350 करोड़ रुपये से अधिक कमाई कर ली. अबतक इसने इस साल 2025 की रिलीज हुई सारी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि सिर्फ छावा और सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कांतारा चैप्टर 1 नहीं तोड़ पाई है. अब फिल्म ने रजनीकांत और आमिर खान की मूवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
जेलर और गजनी का कांतारा चैप्टर 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड
sacnilk के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 ने नौ दिन में 369.04 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इसने रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ (348.55 करोड़ रुपये) की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने फिल्म ‘संजू’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी मात दे दी. ‘संजू’ ने 342.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और इसमें रणबीर कपूर, विक्की कौशल ने काम किया था. कांतारा चैप्टर 1 का नौ दिनों में हिंदी कलेक्शन 115.75 करोड़ रुपये है. ऐसे में मूवी ने आमिर खान की गजनी का भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 114 करोड़ रुपये था. फिल्म का अगला निशाना आमिर की ‘दंगल’ है, जिसने 387.88 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसके अलावा रॉबर्ट डाउनी जूनियर अभिनीत ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ भी है, जिसने 373.05 की कमाई की थी.
कांतारा चैप्टर 1 ने धमाकेदार ओपनिंग की थी
ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने ओपनिंग डे पर 61.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. उसके बाद शुक्रवार को 45.4 करोड़ रुपये, शनिवार को 55 करोड़ रुपये, रविवार को 63 करोड़ रुपये की कमाई हुई. उसके बाद रिलीज के पहले सोमवार को मूवी ने 31.5 करोड़ रुपये, मंगलवार को 34.25 करोड़, बुधवार को 25.25 करोड़, गुरुवार को 21.15 करोड़, शुक्रवार को 22.35 करोड़, शनिवार को 9.29 करोड़ का बिजनेस किया. टोटल कमाई अभी तक 369.04 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1: राम गोपाल वर्मा की तारीफ पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं एक बच्चा हूं फिल्म इंडस्ट्री में
