Kantara Chapter 1 Box Office: वर्ल्डवाइड ही नहीं, भारत में भी ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने ‘छावा’ के लाइफटाइम को छोड़ा पीछे, टोटल कलेक्शन चौंकाने वाले

Kantara Chapter 1 Box Office: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने भारत में ₹600 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए वर्ल्डवाइड के बाद भारतीय बॉक्स पर भी ‘छावा’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. जानें 30वें दिन की कमाई रिपोर्ट.

By Sheetal Choubey | October 31, 2025 6:25 PM

Kantara Chapter 1 Box Office: ऋषभ शेट्टी की मच अवेटेड पौराणिक ड्रामा फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों के दिलों पर छा गई, बल्कि समीक्षकों से भी शानदार प्रतिक्रिया हासिल कर चुकी है.

फिल्म ने हाल ही में वर्ल्डवाइड, 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर ‘छावा’ के लाइफटाइम रिकॉर्ड ₹807.91 करोड़ को तोड़ा था. और अब रिलीज के 30 दिन बाद, इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का माइलस्टोन हासिल करते हुए ‘छावा’ के घरेलू लाइफटाइम कलेक्शन को पटखनी दे दी है. आइए बताते हैं फिल्म के 30वें दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने तोड़ा ‘छावा’ का रिकॉर्ड

Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 30वें दिन शाम 6 बजे तक ₹0.58 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म की कुल भारतीय कमाई ₹602.28 करोड़ तक पहुंच गई है.

इस आंकड़े के साथ फिल्म ने ‘छावा’ के भारतीय बॉक्स ऑफिस लाइफटाइम कलेक्शन ₹601.54 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है. जिससे यह साल की सबसे बड़ी ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई है.

₹125 करोड़ के बजट में बनी मेगा हिट फिल्म

करीब ₹125 करोड़ के बजट में बनी ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब एक क्लीन ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. दर्शकों को इसकी कहानी, संगीत, लोक-संस्कृति और रहस्यमयी माहौल खूब पसंद आ रहा है.

कांतारा चैप्टर 1 का डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दिनकमाई (₹ करोड़)
Day 161.85
Day 245.40
Day 355.00
Day 463.00
Week 1 Total337.40
Week 2 Total147.85
Week 3 Total78.85
Week 4 Total37.60
Day 300.58
Total (Day 30 Early Reports)₹602.28 करोड़

यह भी पढ़ें: Baahubali The Epic Box Office Collection Day 1: प्रभास की ‘बाहुबली: द एपिक’ ने पहले दिन मचाई धूम, जानें ओपनिंग कलेक्शन में पास या फेल