Kantara Chapter 1 Box Office Collection: हिट या सुपरहिट… 13वें दिन कांतारा चैप्टर 1 ने कमाए महज इतने करोड़, आंकड़ा देख होगी हैरानी
Kantara Chapter 1 Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा चैप्टर 1 साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड को पलभर में चकनाचूर कर दिया. आइये एक नजर डालते हैं इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर.
Kantara Chapter 1 Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की पौराणिक एक्शन फिल्म कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. 2 अक्टूबर को रिलीज हुई मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पांस मिला. इसने वर्ल्डवाइड अब तक 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. आइये जानते हैं इसने 13वें दिन भारत में कितना कलेक्शन किया.
कांतारा चैप्टर 1 ने 13वें दिन कमाए इतने करोड़
Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक कांतारा चैप्टर 1 ने 13वें दिन भारत में 12 बजे तक 0.83 करोड़ की कमाई कर ली है. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 452.73 करोड़ हो गया. जल्द ही मूवी 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. अब कन्नड़ फिल्म विक्की कौशल की छावा का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर आगे बढ़ रही है.
कांतारा चैप्टर 1 को किसने बनाया है?
फिल्म ऋषभ शेट्टी की ओर से लिखित और निर्देशित है. साथ ही इसे होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा की ओर से निर्मित किया गया है.
कांतारा चैप्टर 1 में कौन से स्टार्स हैं मौजूद?
इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया जैसे कलाकारों की टोली है.
किस दिन रिलीज हुई थी कांतारा चैप्टर 1?
कांतारा चैप्टर 1, 2 अक्टूबर को दशहरा और गांधी जयंती के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
क्या है कांतारा चैप्टर 1 की कहानी?
यह फिल्म 2022 की ब्लॉकबस्टर कांतारा का प्रीक्वल है और बूटा कोला अनुष्ठान की प्राचीन उत्पत्ति और पहली फिल्म में दर्शाई गई कहानी को आगे लेकर जाती है.
कातांरा चैप्टर 1 को किस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर मिल रही टक्कर?
कातांरा चैप्टर 1 को वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर मिल रही है.
यह भी पढ़ें- Anupama: प्रार्थना से माफी मांगेगा ये शख्स, रोएगा फूट-फूटकर, इस इंसान के जाल में फंस गई राही
