Kantara Chapter 1: ‘जवान’ के निर्देशक एटली ने ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ऋषभ शेट्टी को नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए
Kantara Chapter 1: 'जवान' के निर्देशक एटली ने कांतारा चैप्टर 1 जमकर तारीफ की. ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर उन्होंने कहा, फिल्म देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि वह सभी फिल्म निर्माताओं के लिए एक अद्भुत प्रेरणा हैं.
Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इसके अलावा फिल्म को साउथ और बॉलीवुड से खूब सारा प्यार मिल रहा है. मूवी की तारीफ अब तक कई बड़े सितारे कर चुके हैं. फिल्म ने तेजी से कमाई करते हुए भारत में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. जबकि अभी तक दुनियाभर में इसने 475.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. अब ‘जवान’ के निर्देशक एटली कांतारा चैप्टर 1 के फैन बन गए. उन्होंने एक्टर और मूवी की तारीफ दिल खोलकर की.
कांतारा चैप्टर 1 की एटली ने तारीफ की
फिल्म कांतारा चैप्टर 1 को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. निर्देशक एटली ने इंडिया टुडे डिजिटल के साथ बातचीत में ऋषभ शेट्टी की फिल्म को लेकर कहा, मैंने फिल्म को सिनेमाघरों में देखा. देखने के बाद मैंने ऋषभ को फोन किया, जो मेरा बहुत अच्छा दोस्त है और मैं उसका बहुत सम्मान करता हूं. फिल्म देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि वह सभी फिल्म निर्माताओं के लिए एक अद्भुत प्रेरणा हैं. उन्होंने जो किया है वह मानवीय रूप से पॉसिबल नहीं है. एक डायरेक्टर के रूप में, मैं इतना कह सकता हूं कि ऐसी फिल्म बनाना मुश्किल है. लेकिन वह इसमें एक्टर भी हैं- हीरो और यह केवल एक किरदार निभाने जैसा नहीं है. इसे उभारने के लिए आपके भीतर एक रिदम आवश्यकता होती है.”
एटली ने ऋषभ शेट्टी को लेकर कहा- उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए
ऋषभ शेट्टी की काम की तारीफ करते हुए एटली ने कहा, “वह एक महान प्रेरणा हैं. सलाम. मैं चाहता हूं कि वह नेशनल अवॉर्ड जीते. उन्होंने फिल्म में जो कुछ भी किया है वह अविश्वसनीय है. मैं उनसे प्यार करता हूं.”
कांतारा चैप्टर 1 की कमाई
- Day 1 – 61.85 करोड़
- Day 2 – 45.40 करोड़
- Day 3 – 55 करोड़
- Day 4 – 61.50 करोड़
- Day 5 – 31.25 करोड़
- Day 6 – 16.67 करोड़
- Day 7 – 25.25 करोड़
- Day 8 – 20.50 करोड़
- Day 9 – 22 करोड़
कुल कमाई- 359.40 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1: राम गोपाल वर्मा की तारीफ पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं एक बच्चा हूं फिल्म इंडस्ट्री में
