Kantara Chapter 1: ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच अल्लू अर्जुन ने की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की तारीफ, बोले- माइंड ब्लोइंग फिल्म

Kantara Chapter 1: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ देखने के बाद जमकर तारीफ की. उन्होंने इसे “माइंड ब्लोइंग” बताया और फिल्म की कहानी, संगीत, अभिनय और तकनीकी टीम की सराहना की.

Kantara Chapter 1: 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई ‘कांतारा: चैप्टर 1’ थिएटर्स में लगातार धूम मचा रही है. ऋषभ शेट्टी स्टारर यह पौराणिक ड्रामा अपनी जादुई कहानी, शानदार वीएफएक्स और दमदार अभिनय के चलते दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों को प्रभावित कर रहा है. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर बहुत जल्द 600 करोड़ का माइलस्टोन भी छूने वाली है.

अब तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी इस फिल्म के जादू में खो गए हैं. उन्होंने हाल ही में ‘कांतारा: चैप्टर 1’ देखी और सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट साझा करते हुए फिल्म की खुलकर तारीफ की. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

यहां देखें अल्लू अर्जुन का पोस्ट-

कैसी लगी अल्लू अर्जुन को ‘कांतारा चैप्टर 1’?

अल्लू अर्जुन ने अपने एक्स प्लेटफार्म पर लिखा, “कल रात #Kantara देखी. वाह, क्या ही माइंड ब्लोइंग फिल्म है! इसे देखते हुए मैं मंत्रमुग्ध हो गया था. लेखक, निर्देशक और अभिनेता के रूप में @shetty_rishab garu का प्रदर्शन अविश्वसनीय है. उन्होंने हर कला में उत्कृष्टता दिखाई है.”

उन्होंने आगे लिखा कि रुक्मिणी, जयाराम, गुलशन देवैया और अन्य कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है. साथ ही, उन्होंने तकनीकी टीम की भी तारीफ की, “@AJANEESHB garu का संगीत, #AravindSKashyap garu की सिनेमैटोग्राफी, @DharaniGange91 garu का आर्ट डायरेक्शन और #ArjunRaj garu के स्टंट शानदार हैं. निर्माता @VKiragandur garu और पूरी @hombalefilms टीम को बधाई. सच में, इस अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ढेर सारा प्यार और सम्मान.”

कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

होम्बले फिल्म्स की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 23 दिनों में 565.4 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 781.6 करोड़ तक पहुंच चूका है. 125 करोड़ के बजट पर बनी यह फिल्म वर्ड ऑफ माउथ के अनुसार, ब्लॉकबस्टर का खिताब अपने नाम कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: Thamma Box Office: चौथे दिन हिट या फुस्स ‘थामा’, टोटल कमाई में ‘बागी 4’ के लाइफटाइम कलेक्शन को दिया पछाड़, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड जानें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >