Ek Deewane Ki Deewaniyat OTT Release: थिएटर के बाद OTT पर छाएगी ‘एक दीवाने की दीवानीयत’, जानें कब और कहां देखें हर्षवर्धन-सोनम की इंटेंस लव स्टोरी

Ek Deewane Ki Deewaniyat OTT Release: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 26 दिसंबर से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी. जानें फिल्म की कहानी, कास्ट और बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस.

By Sheetal Choubey | December 18, 2025 4:01 PM

Ek Deewane Ki Deewaniyat OTT Release: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ अब थिएटर के बाद ओटीटी पर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है. यह फिल्म 26 दिसंबर से ZEE5 पर स्ट्रीम की जाएगी. इस बात की आधिकारिक पुष्टि ZEE5 ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कर दी है.

मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को देसी मूवीज फैक्ट्री के बैनर तले अंशुल गर्ग और दिनेश जैन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म पहले 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जहां इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिले. इसके बावजूद ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाई और 110.28 करोड़ (वर्ल्डवाइड) कमाते हुए साल 2025 की 12वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने में सफल रही.

कैसा है हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा का फिल्म में किरदार?

हर्षवर्धन राणे ने अपने किरदार के बारे में कहा कि विक्रमादित्य पैशन से चलने वाला इंसान है, जो पूरे दिल से प्यार करता है और पूरी ताकत से लड़ता है. वहीं सोनम बाजवा ने बताया कि अदा का किरदार मजबूत और निडर है, लेकिन प्यार उसे भीतर से हिला देता है. डायरेक्टर मिलाप जवेरी के मुताबिक, यह फिल्म उस प्यार की खोज करती है जो नशे जैसा भी हो सकता है और खतरनाक भी.

फिल्म की खासियत और स्टार कास्ट

फिल्म में शाद रंधावा, सचिन खेडेकर, अनंत नारायण महादेवन और राजेश खेड़ा जैसे कलाकारों ने दमदार सपोर्टिंग रोल निभाए हैं, जो कहानी को और मजबूती देते हैं. पावर, पैशन और इमोशनल कॉन्फ्लिक्ट के बैकड्रॉप में सेट यह फिल्म ऐसे प्यार की कहानी कहती है, जो हदें नहीं मानता और दिल-दिमाग दोनों को चुनौती देता है.

अब ZEE5 पर वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर के साथ, यह इमोशनल और इंटेंस लव स्टोरी कहीं ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Records: वर्ल्डवाइड ‘धुरंधर’ के नाम एक और रिकॉर्ड, प्रभास की ब्लॉकबस्टर ‘बाहुबली’ को दिया धोभी पछाड़, बटोरे इतने करोड़