Jolly LLB 3 Song Bhai Vakeel Hai: काला कोर्ट पहनकर थिरके जॉली, अक्षय-अरशद की जुगलबंदी देख फैंस बोले- जबरदस्त

Jolly LLB 3 Song Bhai Vakeel Hai: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उनकी फिल्म जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मोस्ट अवेटेड मूवी का फर्स्ट सॉन्ग आउट हो गया है. जिसका नाम "भाई वकील है" है.

By Ashish Lata | August 22, 2025 10:01 AM

Jolly LLB 3 Song Bhai Vakeel Hai: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी दर्शकों को एंटरटेन करेगी. दोनों फिर से वकील की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में अदालत में उनकी जुगलबंदी देखना वाकई मजेदार होने वाला है. बीते दिनों फिल्म का धांसू टीजर जारी किया गया था. जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. अब मूवी का पहला गाना ‘भाई वकील है’ रिलीज हो गया है.

जॉली एलएलबी 3 का पहला गाना ‘भाई वकील है’ रिलीज

“भाई वकील है” गाने में अक्षय कुमार और अरशद वारसी का धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है. दोनों की वाइब कमाल की लग रही है. नए गाने में एडवोकेट जगदीश्वर मिश्रा (अक्षय कुमार), एडवोकेट जगदीश त्यागी (अरशद वारसी) और जज त्रिपाठी के रूप में सौरभ शुक्ला को एक साथ थिरकते हुए दिखाता है. जॉली अपने आइकॉनिक कोर्ट पहने डांस कर रहे हैं. अमन पंत की ओर से रचित, अमन पंत और केडी की ओर से गाया गया धमाकेदार गाने को अखिल तिवारी ने लिखा है.

जॉली एलएलबी के बारे में

सुभाष कपूर की ओर से निर्देशित जॉली एलएलबी साल 2013 में रिलीज हुई थी. इसमें अरशद वारसी ने एडवोकेट जगदीश त्यागी उर्फ जॉली की भूमिका निभाई थी. उनके साथ बोमन ईरानी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी थे. जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार एडवोकेट जगदीश्वर ‘जॉली’ मिश्रा की भूमिका में मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर भी थे. अब जॉली एलएलबी 3 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Coolie vs War 2 Box Office Day 7: रजनीकांत या ऋतिक रोशन, बॉक्स ऑफिस पर कौन हिट कौन फ्लॉप, आंकड़े झटका देने वाले

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अंशुमन ने अभीरा संग शादी करने से किया मना, ये शख्स बिछड़े जोड़े को मिलाएगा, गीतांजलि बनेगी विलेन