Jolly LLB 3 Box Office: अक्षय-अरशद की ‘जॉली एलएलबी 3’ की एडवांस बुकिंग गंभीर, क्या बॉक्स ऑफिस पर करेगी कमाल? ट्रेड एक्सपर्ट्स ने दी राय

Jolly LLB 3 Box Office: अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर 'जॉली एलएलबी 3' की एडवांस बुकिंग धीमी रही है. जानें कितनी हुई शुरुआती कमाई, ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय और क्या ‘निशानची’ से होगी टक्कर.

By Sheetal Choubey | September 17, 2025 4:50 PM

Jolly LLB 3 Box Office: अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी 3 दो दिन बाद यानी 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह एक पॉपुलर कोर्टरूम ड्रामा फ्रैंचाइजी का तीसरा पार्ट है, लेकिन एडवांस बुकिंग के शुरुआती आंकड़े उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं. ऐसे में क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पायेगी या होगी फुस्स, इसके बारे में ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय जानते हैं.

फिल्म का एडवांस बुकिंग का हाल कैसा है?

ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन 1.04 करोड़ रुपये के टिकट बेचे. ब्लॉक बुकिंग को मिलाकर यह आंकड़ा 2.58 करोड़ रुपये तक पहुंचा. देशभर में फिल्म को 4,231 शो मिले हैं.

जॉली एलएलबी 3 के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय

शुरुआती बुकिंग के आंकड़े कमजोर दिख रहे हैं, लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स कोमल नाहटा और तरण आदर्श फिल्म के ट्रेलर और अक्षय-अरशद की जोड़ी से काफी उम्मीदें लगा रहे हैं. इसपर ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने कहा, “अगर फिल्म अच्छी होगी तो लोग थिएटर तक जरूर जाएंगे. एडवांस बुकिंग का इतना महत्व नहीं है.”

वहीं, तरण आदर्श के मुताबिक, “आंकड़े हमेशा बदल सकते हैं. यह एक बेहद लोकप्रिय फ्रैंचाइजी है और अक्षय-अरशद पहली बार साथ आ रहे हैं, जो फिल्म के लिए बोनस साबित होगा.”

क्या अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ बनेगी चैलेंज?

जॉली एलएलबी 3 के साथ ही अनुराग कश्यप की फिल्म निशानची भी रिलीज होगी, जिसमें ऐश्वर्या ठाकरे, मोनिका पंवार, वेदिका पिंटो और मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे कलाकार हैं.

फिल्म पर तरण आदर्श का मानना है कि “निशानची एक अलग फिल्म है, इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.” वहीं कोमल नाहटा का कहना है, “निशानची अच्छी फिल्म है लेकिन इसमें नए कलाकार हैं, इसलिए बॉक्स ऑफिस पर टक्कर की संभावना कम है.”

आगे की उम्मीदें

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या जॉली एलएलबी 3, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की डबल स्टार पावर के दम पर, पिछली फिल्मों ‘जॉली एलएलबी’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ पाएगी या नहीं.

यह भी पढ़े: Saiyaara Box Office Records: अहान-अनीत की ‘सैयारा’ ने रचा बड़ा इतिहास, भारत के बाद विदेशों में की रिकॉर्डतोड़ कमाई