Jolly LLB 3: एडवोकेट जगदीश त्यागी बनकर फिर से आ रहे अरशद वारसी, अक्षय कुमार संग होगा आमना-सामना
Jolly LLB 3: अरशद वारसी और अक्षय कुमार फिल्म जॉली एलएलबी 3 में साथ में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. टीजर में दोनों के किरदारों के बारे में मेकर्स ने दर्शकों को परिचय कराया था. फिल्म में असली जोली अवतार-एडवोकेट जगदीश त्यागी के किरदार के साथ लौट रहे हैं.
Jolly LLB 3: अरशद वारसी का नाम सुनते ही सबसे पहले उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग और दिल छू लेने वाले किरदार जेहन में उतर आते हैं. लंबे वक्त से दर्शकों का दिल जीतते आ रहे अरशद अब एक बार फिर अपने असली जोली अवतार-एडवोकेट जगदीश त्यागी के किरदार के साथ लौट रहे हैं. साल 2013 में जब अरशद ने मेरठ के देसी और जुगाड़ू वकील का रोल निभाया था, तभी से कोर्टरूम कॉमेडी की दिशा बदल गई थी. अब फ्रैंचाइजी के तीसरे चैप्टर के ऐलान के बाद से ही फैंस में जबरदस्त उत्सुकता थी और आखिरकार वो पल आने वाला है जब यह इंतजार खत्म होगा.
अरशद वारसी- अक्षय कुमार होंगे आमने-सामने
इस बार कहानी और भी दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि अरशद वारसी का जोली त्यागी आमने-सामने होगा अक्षय कुमार के जोली मिश्रा से. दोनों की नोकझोंक और बहस में सबसे ज्यादा परेशान होने वाले हैं हमारे प्यारे जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला), जिनकी एक ही फरियाद है – “बस करो दोनों!” फिल्म में मजेदार ट्विस्ट जोड़ने आ रही हैं हुमा कुरैशी और अमृता राव. वहीं, गजराज राव अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबका दिल जीतने को तैयार हैं. निर्देशक सुभाष कपूर और निर्माता आलोक जैन और अजीत अंधारे इस तीसरे पार्ट में हंसी, ड्रामा और धमाल तीन गुना लेकर आ रहे.
कब रिलीज होगी जॉली एलएलबी 3?
हाल ही में जॉली एलएलबी 3 का टीजर मेकर्स ने जारी किया है. टीजर में मेरठ के वकील जगदीश त्यागी उर्फ जॉली और कानपुर के जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली के बारे में दिखाया गया है. कानपुर के जॉली के रोल में अक्षय कुमार नजर आए है. टीजर पर दर्शकों ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है. गौरतलब है कि जॉली एलएलबी (2013) और जॉली एलएलबी 2 के बाद अब जॉली एलएलबी 3 आ रहा है. पहले पार्ट में अरशद थे, जबकि दूसरे पार्ट में अक्षय है. फिल्म का तीसरा पार्ट 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
