Jiah Khan: जब सुसाइड लेटर में छलका था जिया खान का दर्द, आखिरी खत में लिखा था-तुम्हारी लाइफ पार्टी और…

जिया खान सुसाइड मामले में आज फैसला आने वाला है. इस मामले में पुलिस ने उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया था. आज फैसला आ जाएगा कि सूरज को बेल मिलेगी या जेल. इस बीच एक्ट्रेस का सुसाइड लेटर वायरल हो रहा है.

By Divya Keshri | April 29, 2023 6:50 AM

Jiah Khan Death Case: ‘निशब्द’ और ‘गजनी’ फेम एक्ट्रेस जिया खान ने 25 साल की उम्र में खुदकुशी कर लिया था. जिया के पास से एक छह पन्नों का सुसाइड लेटर मिला था, जिसके आधार पर सूरज पंचोली को आरोपी बनाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. चलिए आपको बताते है उस लेटर में जिया ने क्या लिखा था.

जिया खान का आखिरी खत

जिया खान ने अपने लेटर में लिखा था, मुझे नहीं पता कि आपसे यह कैसे कहूं लेकिन मैं अब भी कह सकती हूं क्योंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं. अगर आप इसे पढ़ रहे है तो हो सकता है कि मैं पहले ही जा चुकी हूं या चली गई हूं. मैं अंदर से टूट चुकी हूं. मैं आपसे प्यार करने में खुद को खो बैठी, फिर भी तुमने मुझे रोज सताया.

तुमने मेरे प्यार को धोखा…

आखिरी खत में लिखा था, तुमने मेरे प्यार को धोखा और झूठ से लौटा दिया. मैं प्रेगनेंट होने का डर लगता था, लेकिन मैंने अपने आप को पूरी तरह से दे दिया. जो दर्द तुमने मुझे दिया है उसने मुझे हर दिन नष्ट कर दिया है, मेरी आत्मा को नष्ट कर दिया है. मैं खा नहीं पाती, सो नहीं पाती, कोई काम नहीं कर पाती. जब मैं तुमसे मिली थी तो मैं प्रेरित, महत्वाकांक्षी और अनुशासित थी. फिर मुझे तुमसे प्यार हुआ.

Also Read: Jiah Khan Verdict: आज आएगा CBI कोर्ट का फैसला, सूरज पंचोली को मिलेगी बेल या जेल ?
तुम्हारी लाइफ सिर्फ पार्टी और लड़कियां…

जिया खान ने पत्र में लिखा था, मुझे नहीं पता कि किस्मत ने हमें क्यों मिलाया. तमाम दर्द, रेप, गाली-गलौज, जो टॉर्चर मैंने पहले देखा है, अब मुझे लगता है कि ये मैं डिर्जव नहीं करती. तुम्हारी तरफ से कोई प्यार और कमिटमेंट मुझे नहीं दिखा. तुमने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से चोट पहुंचाया. तुम्हारी लाइफ सिर्फ पार्टी और लड़कियां थी. मगर मेरे लिए सिर्फ तुम और मेरा काम. मैं अपने 10 साल के करियर को चूम रही हूं और सपनों को अलविदा कह रही हूं.

Next Article

Exit mobile version