Jaat TV Premiere Date: टीवी पर देखें सनी देओल की ब्लॉकबस्टर जाट, स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों में लें मजा

Jaat TV Premiere Date: अगर आप भी स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों में कहीं बाहर जाने की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं, तो अब टीवी पर सनी देओल की एक्शन फिल्म जाट को एंजॉय कर सकते हैं. इसमें आपको ढेर सारी एंटरटेनमेंट मिलेगी.

By Ashish Lata | August 14, 2025 9:29 AM

Jaat TV Premiere Date: इस स्वतंत्रता दिवस पर जी सिनेमा सच्चाई, साहस और जज्बे से भरपूर कहानियां लेकर आ रहा है, जिनके तीन प्रीमियर सुबह 10 बजे से शुरू होंगे. इनमें सबसे पहले दोपहर 12:30 बजे ‘जाट’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर है. ‘जाट’ में सनी एक बहादुर आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जो लोगों का रक्षक बन जाता है और जान बचाने और सम्मान की रक्षा के लिए अत्याचारियों के खिलाफ डटकर खड़ा होता है. इसके अलावा, सुबह 10:00 बजे इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा ‘द साबरमती रिपोर्ट’ और दोपहर 3:30 बजे रोमांचक थ्रिलर ‘द केरल स्टोरी’ भी दिखाई जाएगी.

जाट का होगा वर्ल्ड प्रीमियर

दोपहर 12:30 बजे जाट में सनी देओल का धमाकेदार ‘ढाई किलो का हाथ’ वाला परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए. यह सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है, बल्कि एक ऐसे शख्स की रोमांचक कहानी है, जो बेगुनाहों को खतरे के चंगुल से बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है. सनी देओल इसमें टेबल फैन से एक दूसरे को मारते हुए दिखाई देते हैं.

द साबरमती रिपोर्ट का भी होगा स्वतंत्रता दिवस पर प्रीमियर

स्वतंत्रता दिवस की सुबह 10:00 बजे दिन की शुरुआत विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” से होती है. देश को झकझोर देने वाली इस घटना पर आधारित, यह दिलचस्प खोजी ड्रामा गोधरा ट्रेन अग्निकांड की सच्चाई की तलाश में एक पत्रकार की अथक खोज पर आधारित है.

द केरल स्टोरी को भी कर सकते हैं एंजॉय

दोपहर 3:30 बजे, दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी फिल्म “द केरल स्टोरी” का प्रीमियर होगा. अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म एक युवती के कष्टदायक सफर को दर्शाती है, जिसे धोखे से आतंकवाद के अंधेरे जाल में फंसाया जाता है.

यह भी पढ़ें- Kanguva: बॉबी देओल ने कंगुवा के फ्लॉप होने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- शूटिंग के दौरान बस…