Border 2: कभी भीड़ में खड़ी होकर देखा था दिलजीत का कॉन्सर्ट, आज बॉर्डर 2 में बनीं उनकी बहन

Border 2: एक्ट्रेस इशिका गगनेजा ने बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ की बहन का किरदार निभाया है. कभी दिलजीत की फैन रह चुकी इशिका ने अपनी जर्नी का वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Border 2: एक्ट्रेस इशिका गगनेजा इन दिनों फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उन्होंने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की बहन का किरदार निभाया है. खास बात यह है कि कभी दिलजीत की फैन बनकर उनका कॉन्सर्ट अटेंड करने वाली इशिका आज उन्हीं के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ रही हैं.

बॉर्डर 2 में अहम किरदार

बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे बड़े सितारे नजर आए हैं. इशिका गगनेजा ने फिल्म में दिलजीत की बहन का भावनात्मक रोल निभाया है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

वीडियो में दिखी जर्नी की झलक

इशिका ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी पूरी जर्नी दिखाई गई है. वीडियो की शुरुआत दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से होती है, जहां इशिका एक आम फैन की तरह भीड़ में नजर आती हैं. इसके बाद वीडियो में बॉर्डर 2 के शूट के कुछ सीन और थिएटर में फिल्म देखते हुए उनका रिएक्शन भी शामिल है.

दिल से लिखा इमोशनल कैप्शन

वीडियो के साथ इशिका ने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा. उन्होंने बताया कि 2024 में वह दिलजीत का कॉन्सर्ट फैन बनकर अटेंड कर रही थीं और मन ही मन उनके साथ काम करने की मन्नत मांगी थी. एक साल बाद उन्होंने बॉर्डर 2 की शूटिंग की और 2026 में खुद को उनकी बहन के किरदार में बड़े पर्दे पर देखा.

वीडियो हुआ वायरल

इशिका गगनेजा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 4.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैंस उनकी मेहनत और जर्नी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

बॉक्स ऑफिस पर बॉर्डर 2 का जलवा

फिल्म बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में ही 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. रिपब्लिक डे की छुट्टी के चलते आने वाले दिनों में कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Border 2: बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का जलवा, करण जौहर बोले- यही है असली बॉलीवुड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >