Housefull 5 Review: कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर है ‘हाउसफुल 5’, 2 क्लाईमैक्स देगा दर्शकों को डबल मजा
Housefull 5 Review: कॉमेडी और सस्पेंस का मजेदार मेल लेकर आई फिल्म 'हाउसफुल 5' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकी श्रॉफ समेत कई सितारे नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है.
फिल्म: हाउसफुल 5
निर्देशक: तरुण मनसुखानी
कहां देखें: सिनेमाघर
अवधि: 2 घंटे 43 मिनट
प्रमुख स्टारकास्ट: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज़, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर सहित अन्य
रेटिंग्स: 4 स्टार
Housefull 5 Review: मनोरंजन से भरपूर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसे साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का निर्देशन किया है तरुण मनसुखानी ने किया है. इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, रंजीत, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, चंकी पांडे, डिनो मोरिया सहित कई अन्य स्टार्स भी हैं. फिल्म में इस बार दर्शकों को कॉमेडी के साथ-साथ सस्पेंस भी देखने को मिलेगा.
हाउसफुल 5 की स्टोरी
हाउसफुल 5 की कहानी रंजीत डोबरियाल से शुरू होती है. रंजीत 69 बिलियन पाउंड की संपत्ति अपने बेटे जॉली के नाम कर देता है. हालांकि फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब एक या दो नहीं बल्कि तीन जॉली सामने आते हैं, जो संपत्ति अपने नाम करना चाहते हैं. इस बीच यॉच पर एक मर्डर हो जाता है. अब ये खून किसने किया और असली जॉली कौन है, इसपर पूरी कहानी टिकी हुई है. फिल्म की खास बात ये है कि इसमें दो एंडिंग है. दर्शकों को टिकट बुक करने के समय ऑप्शन आएगा कि वह हाउसफुल ए या हाउसफुल बी बुक कर सकते हैं. मतलब दोनों एंडिंग में अलग-अलग कातिल दर्शकों को देखने मिलेगा.
हाउसफुल 5 की स्टारकास्ट
हाउसफुल 5 का स्क्रीनप्ले शानदार है और कहानी भी जबरदस्त है. फिल्म में ऐसे कई सीन्स है जिसपर फैंस हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. कुछ सीन्स को पुराने हाउसफुल के सीन्स से जोड़े गए है, जिसे देखकर दर्शकों को खूब मजा आएगा. अगर एक्टिंग की बात करें तो क्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज़, श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह, डिनो मोरिया सहित अन्य स्टार्स ने दमदार अभिनय किया हैं.
यह भी पढ़ें– Thug Life Cast Fees: कमल हासन की फिल्म में कौन ले रहा सबसे ज्यादा फीस? तृषा कृष्णन के हिस्से में आई सिर्फ इतनी रकम
