Housefull 5: सेलेब्स को देखने उमड़ी भीड़, अक्षय कुमार ने संभाला माहौल, कही ऐसी बात जिससे शांत हो गए लोग, VIDEO
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्टार्स को देखने के लिए के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जब भीड़ बेकाबू होने लगी, तो अक्षय ने लोगों से शांत रहने की अपील की.
Housefull 5: हाउसफुल 5 इसी महीने 6 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का प्रमोशन करने अक्षय कुमार, फरदीन खान, नरगिस फाखरी,सौंदर्या शर्मा, जैकलीन फर्नांडीज, नाना पाटेकर और सोनम बाजवा सहित रविवार को पुणे पहुंचे. जिस मॉल में कार्यक्रम हो रहा था, वहां सेलेब्स को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. जब भीड़ बेकाबू हो गई तो खिलाड़ी कुमार ने भीड़ से शांत रहने के लिए अपील किया. उनका एक वीडियो instantbollywood ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में एक्टर कहते दिख रहे हैं कि धक्का-मुक्की मत करिए प्लीज. हाथ जोड़कर विनती करता हूं, यहां औरतें है, बच्चे है. मैं रिक्वेस्ट करता हूं सबसे प्लीज. वीडियो में फिल्म के अन्य कास्ट भी भीड़ को ऐसे बेकाबू देखकर परेशान नजर आ रहे हैं. हालांकि एक्टर के कहने पर भीड़ शांत हो गई.
हाउसफुल 5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और इसमें अक्षय कुमार के साथ-साथ संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, नरगिस फाखरी, अभिषेक बच्चन, चित्रांगदा सिंह, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज, रितेश देशमुख, चंकी पांडे, फरदीन खान जैसे सेलेब्स नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर को तो दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया है और अब देखना है मूवी सिनेमाघरों में कमाल दिखा पाती है या नहीं.
