Housefull 5 Box Office Collection Day 16: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 फ्लॉप हुई या हिट, कमाई ने चौंकाया

Housefull 5 Box Office Collection Day 16: अक्षय कुमार अभिनीत और तरुण मनसुखानी की कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. इसमें अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडीज और सौंदर्या शर्मा जैसे स्टार्स की टोली है. आइये जानते हैं इसने 15 दिनों में कितनी कमाई की.

By Ashish Lata | June 21, 2025 9:52 PM

Housefull 5 Box Office Collection Day 16: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर कॉमेडी थ्रिलर हाउसफुल 5, 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया था. यही वजह है कि इसने 4 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. पहले वीक में जहां मूवी ने धुआंधार कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े थे. वहीं तीसरे वीक में फिल्म सुस्त हो गई. इसको सितारे जमीन पर से कड़ी टक्कर मिल रही है. आइये जानते हैं 15वें दिन इसने कितनी कमाई की.

15वें दिन हाउसफुल 5 ने की इतनी कमाई

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक हाउसफुल 5 ने 15वें दिन 0.21 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 170.41 करोड़ हो गया. इसने सनी देओल की जाट, अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

  • Housefull 5 Collection Day 1- 24 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 2- 31 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 3- 32 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 4- 13.76 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 5: 10.75 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 6: 8.12 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 7: 7.00 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 8: 6.07 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 9: 9.77 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 10: 11.50 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 11: 4.1 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 12: 4.25 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 13: 3 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 14: 2.75 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 15: 2.1 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 16: 0.21 करोड़ रुपये

नेट कलेक्शन- 170.41 करोड़

हाउसफुल 5 की क्या है कहानी

हाउसफुल 5 बेहद लोकप्रिय हाउसफुल फ्रैंचाइज की पांचवीं किस्त है. यह फिल्म एक क्रूज शिप पर हुई हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है. एक अरबपति की ओर से अपनी संपत्ति अपने उत्तराधिकारी जॉली को देने की घोषणा के तुरंत बाद डॉक्टर की हत्या कर दी जाती है. ट्विस्ट यह है कि क्रूज पर तीन जॉली हैं, अक्षय, रितेश और अभिषेक. उनके साथ, उनकी गर्लफ्रेंड भी हत्या में संदिग्ध हैं. इसे साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस किया है.

हाउसफुल 5 के स्टारकास्ट

हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख, फरदीन खान, डिनो मोरिया, अभिषेक बच्चन और जैकी श्रॉफ महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par: जावेद अख्तर ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- थियेटर्स से बाहर निकलने…