Hera Pheri 3: परेश रावल ने कार्तिक आर्यन को फिल्म से निकाले जाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- राजू के किरदार के लिए…

Hera Pheri 3: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार परेश रावल ने हाल ही में हेरा फेरी 3 से कार्तिक आर्यन के बाहर होने के बारे में बात की. साथ ही यह भी बताया कि क्या अक्षय कुमार की जगह उन्होंने ली थी.

By Ashish Lata | February 24, 2025 3:08 PM

Hera Pheri 3: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हेरा फेरी में बाबूराव के रूप में अपनी भूमिका से दर्शकों को प्रभावित किया था. कॉमेडी मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. अब जल्द ही फिल्म का तीसरा सीक्वल आने वाला है. इसी बीच परेश रावल ने खुलासा किया कि कार्तिक आर्यन को शुरुआत में हेरा फेरी 3 के लिए अक्षय कुमार की जगह कास्ट किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें हटा दिया गया.

राजू के लिए कार्तिक आर्यन को किया गया था साइन

हेरा फेरी 3 के बारे में परेश रावल ने कंफर्म किया कि कॉमेडी फिल्म के लिए सबसे पहले कार्तिक आर्यन को साइन किया गया था. यह पूछे जाने पर कि क्या वह अक्षय कुमार का किरदार राजू निभाने जा रहे हैं, परेश ने स्पष्ट किया, “उस समय, कहानी अलग थी. इसको राजू समझ कर पकड़ लाए थे, लेकिन ये अलग ही था.” उन्होंने आगे कहा कि अब कार्तिक इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि कहानी पूरी तरह से बदल गई है.

फिर हेरा फेरी में क्या ओवर कॉन्फिडेंस में आ गए थे परेश रावल

फिर हेरा फेरी पर चर्चा करते हुए परेश ने ओवर कॉन्फिडेंस में आने से इनकार किया. उन्होंने कहा, ”मैं नहीं बल्कि बाकी सभी लोग खुद को लेकर अतिआत्मविश्वासी हो गए थे. फिर फिल्म ने अपनी मासूमियत खो दी. ये कहने के लिए मुझे क्षमा करें.” परेश ने यह भी बताया कि एक फिल्म में बहुत सारे चुटकुले थोपना हमेशा काम नहीं करता है. एक्टर ने कहा, ”ज्यादा जोक्स भरेगा तो मामला बिगाड़ेगा ही. लोग तो हर बात पर हंसेंगे. अगर वह किसी को नंगे होकर दौड़ते हुए देखेंगे, तो भी हसेंगे. इसका मतलब यह नहीं है कि हम भी ऐसा करें.”

परेश रावल इन फिल्मों में आएंगे नजर

परेश रावल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पाइपलाइन में आगे कई धांसू फिल्में है. वह प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी ‘भूत बांग्ला’ में अक्षय कुमार और तब्बू के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे, जो 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा, वह मल्टी-स्टारर ‘वेलकम टू द जंगल’ में दिखाई देंगे, जिसमें अक्षय कुमार, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण